Swiggy Go सर्विस हुई शुरू, पिक-अप एंड ड्रॉप से भूला हुआ सामान मंगवा पाएंगे
Swiggy ने अपनी Go सर्विस को अभी सिर्फ एक शहर में लॉन्च किया है. इस साल के अंत तक यह दूसरे शहरों में शुरू होगी.
नई दिल्ली: फूड डिलीवरी के लिए पॉपुलर एप Swiggy ने अपनी नई सर्विस 'Swiggy Go' लॉन्च कर दी है. इस नई सर्विस के जरिए Swiggy फूड के अलावा दूसरे सामान के लिए पिक अप और ड्रॉप सर्विस देगा. Swiggy गो सर्विस में यूजर्स की यूजर्स के जरूरी डॉक्यूमेंट या किसी भूले हुए जरूरी सामान की डिलीवरी भी की जाएगी.
आसान शब्दों में समझे तो Swiggy Go सर्विस उन लोगों के बेहद काम आएगी जो कि जल्दबाजी में कोई भी जरूरी सामान घर पर भूल गए हैं. इस सर्विस में उस सामान को भूलने वाली जगह से पिक किया और फिर उसकी डिलीवरी की जाएगी. इसमें जरूरी दस्तावेज, चाबी, लंच बॉक्स या अन्य कोई भी जरूरी चीज शामिल है.
Swiggy Store का हिस्सा है सर्विस
वैसे तो स्विगी की नई सर्विस पहले से चल रही स्विगी स्टोर सर्विस का एक हिस्सा है. जिन लोगों को स्विगी स्टोर की जानकारी नहीं है उन्हें बता दें कि स्विगी स्टोर ऐसी सर्विस है जो घर में एक घंटे के भीतर सामान की डिलीवरी करती है. स्विगी स्टोर सर्विस में दवाईओं अहम डिलीवरी भी शामिल है.
Swiggy Go सर्विस को अभी बेंगलूरु में शुरू किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि वह आने वाले कुछ महीनों में कम से कम 300 बड़े शहरों में इस सर्विस को शुरू करेगी. इसके अलावा Swiggy पहले से चालू सर्विस को भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है.
Jio Fiber: जियो फाइबर शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी, इन यूजर्स को बिल्कुल फ्री मिलेगी सर्विस