Syska SW300 Polar Launched: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व लाइटिंग कंपनी सिस्का(Syska) ने एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इस स्मार्टवॉच का नाम SW300 Polar है. कंपनी ने इसमें 1.3 इंच की अल्ट्राव्यू आईपीएस डिस्प्ले और 500 निट्स की ब्राइटनेस दी है. साथ ही अगर इस स्मार्टवॉच में मोड की बात करें तो इसमें साइकिलिंग, रनिंग और हाईकिंग समेत 37 मोड मौजूद हैं. इसके अलावा SW300 Polar में इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है. साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 100 से अधिक गानों को स्टोर किया जा सकता है. Syska SW300 Polar को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन व ग्रे कलर मौजूद है. वहीं इसकी कीमत 3299 रुपये है. अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट से भी इसे खरीद सकते हैं.
Syska SW300 Polar में हैं कई फिटनेस फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनीटर, फीमेल हेल्थ ट्रेकर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रेकर, स्लीप मॉनीटर, स्ट्रेश मॉनीटर और स्टेप काउंट ट्रेकर शामिल हैं. Syska SW300 Polar में इनबिल्ट स्टोरेज, मैसेज नोटिफिकेशन, वैदर अपडेट्स, हैंड सैनिटाइजेशन रिमाइंडर, एंटी लोस्ट रिमाइंडर, फाइंड फोन, स्टोपवॉच जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Syska SW300 Polar के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और डुअल ब्लूटूथ मिलेगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस वॉच में मौजूद Bluetooth v5.0 के जरिये म्यूजिक और कैमरा को अच्छे से कंट्रोल किया जा सकता है. वहीं Bluetooth v3.0 का इस्तेमाल ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल और नोटिफिकेशन में किया जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में एडेप्टिव पावर सेविंग टेक्नोलॉजी का यूज करके ब्लूटूथ कॉलिंग के दौरान बैटरी को सेव किया जाता है. Syska SW300 Polar में GPS कनेक्शन की भी सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें -
Chromecast: भारत में लॉन्च हुआ गूगल टीवी के साथ क्रोमकास्ट, जानें इसके फायदे
Xiaomi: चीनी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया Smart Fan, आवाज से होगा ऑन-ऑफ