तमिलनाडु में बैन किया जा सकता है TikTok एप, कल्चर गंदा करने का आरोप
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो मंत्री ने यूजर्स पर ये भी आरोप लगाए कि वो इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां पॉर्न कंटेंट को अपलोड कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टिकटॉक एक मशहूर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल आजकल के युवा खूब करते हैं. लेकिन अब ये एप मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है. दरअसल तमिलनाडु की सरकार अब इसे बैन करने का विचार कर रही है. तमिलनाडु के आईटी मंत्री एम मनीकंडन ने सरकार से इस एप को बैन करने की सिफारिश की है. मंत्री ने ये बात मंगलवार को विधानसभा में कही.
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो मंत्री ने यूजर्स पर ये भी आरोप लगाए कि वो इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां पॉर्न कंटेंट को अपलोड कर रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी मंत्री ब्लू व्हेल चैलेंज को लेकर ये बात कह चुके हैं कि ये एक सुसाइड गेम है.
मंत्री ने कहा कि इस एप की वजह से तमिलनाडु की सस्कृति खराब हो रही है. हमारा ये सामाजिक अधिकार है कि हमें इस एप को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए. बता दें कि पबजी जैसे खतरनाक गेम को लेकर भी गोवा के आईटी मंत्री ये कह चुके हैं कि इस खेल के लिए भी कुछ जरूरी नियम आने चाहिए. तो वहीं ऐसे गेम और एप्स को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए.