नई दिल्लीः रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल आईडिया के बाद वोडाफोन भी फ्री सेवाओं की दौड़ में शामिल हो गया है. वोडाफोन ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए देश भर में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च किया. प्रीपेड यूजर्स के लिए इस पैक की कीमत शुरुआत 144 से है. इस पैक के तहत वोडाफोन से वोडाफोन देश भर में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इसके अलावा 50MB डेटा भी मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. वहीं 344 रुपये में वोडाफोन से सभी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल होगी साथ ही नेशनल रोमिंग भी फ्री होगी. इसके साथ ही यूजर को 1जीबी 4जी डेटा मिलेगा.


वोडाफोन के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा है, 'हमने हाल ही में देश भर में नेशनल रोमिंग पर फ्री इनकमिंग कॉल कर दिया है. अब इन अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान के साथ अब हमारे 200 मिलियन प्रीपेड यूजर्स को और भी फायदा होगा'


एयरटेल और आईडिया ने भी 150 रुपये और 350 रुपये वाला फ्री प्लान लॉन्च किया है जो सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए हैं.


गौरतलब है कि रिलायंस जियो के प्लान की शुरुआती कीमत भी 149 रुपये है. इस पैक के तहत यूजर्स को देश भर में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300MB डेटा मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपके पास 4जी हैंडसेट होना जरूरी है और क़ल के लिए VoLTE सपोर्टिव हैंडसेट होना जरुरी है.


दिलचस्प यह है कि एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के इन प्लान को यूज करने के लिए आपको 4जी स्मार्टफोन लेने की भी जरूरत नहीं है. जबकि आप रिलायंस जियो तब तक यूज नहीं कर सकते जब तक आपके पास 4जी हैंडसेट नहीं है.


ऐसे में एक बात तो साफ है कि धीरे धीरे लोगों का जियो से मोह भंग होगा, क्योंकि जिनके पास पहले से बेहतर स्मार्टफोन है और नया 4जी स्मार्टफोन नहीं लेना चाहते वो दूसरी कंपनियों के प्लान लेंगे. मौजूदा टेलीकॉम बाजार में अब जियो को सही मायनों में टक्कर मिल तो रही है, लेकिन अभी भी पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किया गया है.