Tata Sky DTH चैनल चुनना: कैसे चुनें चैनल और अपने पैक को TRAI के नए नियम के मुताबिक करें मॉडिफाई
अपने पैक को मॉडिफाई करवाना चाहते हैं तो टाटा स्काई इनके लिए एक नया ऑप्शन लेकर आया है. 130 रुपये के एनएफसी चार्ज के भुगतान के बाद यूजर्स को 100 चैनल का विंडो मिलेगा जहां वो पेड चैनल्स को चुन सकते हैं.
नई दिल्ली: DTH और केबल चैनल्स के लिए ट्राई ने 1 फरवरी 2019 से नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियम के अनुसार यूजर्स को पहले वो चैनल चुनने होंगे जो वो देखना चाहते हैं. यूजर्स को इसके लिए 130 रुपये देने होंगे जिसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा. वहीं अगर यूजर्स अपने पैक को मॉडिफाई करवाना चाहते हैं तो टाटा स्काई इनके लिए एक नया ऑप्शन लेकर आया है. टाटा स्काई यूजर्स इसके लिए मैनेज पैक्स ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और फिर चैनल को जोड़ सकते हैं. तो वहीं पहले वाले पैक को हटा सकते हैं.
नए नियम के अनुसार कैसे चुनें पैक्स
130 रुपये के एनएफसी चार्ज के भुगतान के बाद यूजर्स को 100 चैनल का विंडो मिलेगा जहां वो पेड चैनल्स को चुन सकते हैं. हालांकि पेड चैनल्स की कीमत एक्सट्रा देनी होगी यानी की हर चैनल के हिसाब से पे करना होगा. टाटा स्काई ने फ्री टू एयर चैनल्स पर से एनएफसी चार्ज को हटा दिया है. लेकिन ये कुछ चैनल्स और पहले से मौजूद पैक्स में लागू होते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स कुछ FTA चैनल्स को बिना चैनल का स्लॉट भरे भी जोड़ सकते हैं. वहीं अगर यूजर्स 100 से ज्यादा चैनल्स को जोड़ना चाहते हैं तो उन्हें 20 या 25 रुपये एक चैनल के लिए देने होंगे. एनएफसी की कीमत के बाद एक चैनल की कीमत को जोड़कर आपका पैक और आपकी कुल कीमत तय की जाएगी.
कैसे पैक को करें मॉडिफाई
अगर आपने कोई पैक चुना और उसे मॉडिफाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टाटा स्काई के अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा या फिर ऑफिशियल वेबसाइट या एप की मदद ले सकते हैं. यूजर्स को आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा.
Dishtv भी दे चुका है यूजर्स को 153 रुपये में अनलिमिटेड चैनल
इससे पहले डिश टीवी भी एलान कर चुका है कि वो अनलिमिटेड FTA यानी की फ्री टू एयर चैनल्स को बेस पैक के साथ देगा. एफटीए चैनलों को 100 मुफ्त चैनलों में नहीं गिना जाएगा जो बेस पैक के साथ आते हैं. वहीं इसमें नेटवर्क कैपेसिटी चार्ज भी नहीं लगेगा. फिलहाल यूजर्स को 100 बेस चैनल्स मिल रहे हैं वो भी 130 रुपये में. लेकिन 18 प्रतिशत जीएसटी टैक्स के साथ ये 153 रुपये हो जाते हैं. डिश टीवी ने मेरा अपना पैक रोलआउट किया है जहां बिना किसी चार्ज के अनलिमिटेड एफटीए चैनल्स दिए जा रहे हैं. अगर कोई यूजर पेड चैनल चुनता है तो उसे 25 जरूरी DD चैनल्स मिलेंगे जो फ्रि टू एयर होंगे. डिश टीवी सब्सक्राइबर्स को 130 रुपये NFC चार्ज के रुप में देने होंगे अगर वो 100 चैनल चुनते हैं तब. एफटीए चैनल्स को इस लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा यानी की यूजर्स को 100 खाली स्पॉट छोड़ने होंगे जिससे वो अपने मन मुताबिक पेड चैनल्स को चुन सकें. FTA चैनल्स लेने के बाद यूजर्स को अतिरिक्त चैनल स्लैब के लिए कुछ और पे नहीं करना होगा. लेकिन अगर यूजर्स FTA चैनल को चुनता है तो उसे 25 डीडी चैनल मिलेंगे जिससे 25 स्पॉट भर जाएगा यानी की यूजर के पास सिर्फ 75 स्पॉट ही बचेगा.DishTV का एलान, 153 रुपये के बेस पैक में दे रहा है अनलिमिटेड FTA चैनल्स, कोई एक्ट्रा NFC चार्ज नहीं