नई दिल्ली: जियो गीगाफाइबर के लॉन्च से पहले डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई ने बड़ा कदम उठाया है. टाटा स्काई ने अपने ब्रॉडबैंड सर्विस को 14 शहरों से बढ़ाकर 20 शहरों में शुरू कर दिया है. टाटा स्काई से पहले एयरटेल, बीएसएनएल और ACT फाइबरनेट ही इस सर्विस को मुहैया करवाने में पॉपुलर रहे हैं.
मिलेंगे ये ब्रॉडबैंड प्लान्स
टाटा स्काई के ब्रॉडबैंड प्लान 999 रुपये महीना से शुरू हैं. टाटा स्काई के 999 रुपये के प्लान में 10Mbps की स्पीड मिलेगी. टाटा स्काई ने ज्यादा स्पीडवाले प्लान भी अपनी ब्रॉडबैंड सेवा के साथ लॉन्च किए हैं. 1,249 रुपये के प्लान में यूजर्स को 50Mbps की स्पीड मुहैया होगी, जबकि 1,599 रुपये के प्लान में यूजर्स 100Mbps स्पीड का लाभ ले सकते हैं.
लंबी वैलिडिटी वाले प्लान भी उपलब्ध
टाटा स्काई अपने यूजर्स के लिए ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान भी लेकर आया है. यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान लेने में थोड़ा फायदा हो सकता है. अगर यूजर्स 6 महीने के लिए 5,395 रुपये का प्लान लेते हैं तो उन्हें 50Mbps की स्पीड मिलेगी. इस तरह से इस प्लान में यूजर्स को करीब 600 रुपये का फायदा हो सकता है.
12 महीने के प्लान में यूजर्स को और ज्यादा फायदा हो सकता है. अगर यूजर 12 महीने का प्लान लेने के लिए 11,988 की बजाए 10,190 रुपये चुकाने होंगेय इस प्लान में यूजर्स को 1,798 रुपये का फायदा हो सकता है और उन्हें 50Mbps की स्पीड मिलेगी.
इन शहरों में उपलब्ध है सेवा
टाटा स्काई की सेवला भोपाल, अहमदाबाद, बैंगलूरु, गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, मुंबई, पुणे और सुरत जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है.