टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है, कंपनी ने कुछ रीजनल पैक्स और मैट्रो पैक्स की कीमतों में कटौती की है. इसमे ग्राहकों को अब 26 चैनल्स को देखने के लिए पहले की तुलना में कम पैसे का भुगतान करना होगा. कीमत में की गई ये कटौती पिछली दर के मुकाबले काफी कम है, जिससे इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा.


खास तौर पर महीने के बिल के लिए ग्राहकों को कम पेमेंट करनी होगी. जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों को ज्यादा फायदा देने के लिए कंपनी ने इससे पहले भी दिवाली के मौके पर कई चैनल्स की दरें कम की थी. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉइड टीवी पर आधारित सेट-टॉप बॉक्स भी लॉन्च किया था.


टाटा स्काई ने इन 26 चैनल्स के लिए नया टैरिफ प्लान जारी किया है. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में DTH और केबल टीवी ऑपरेटरों के लिए नई पॉलिसी लागू की गई थी, जिसमें सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए A-la-carate चैनल्स की एक फिक्स्ड रेट तय की गई थी.


ये A-la-carate चैनल्स दो तरह के होते हैं, इनमें Paid A-la-carate चैनल्स और फ्री-टू-एयर FTA A-la-carate चैनल्स शामिल हैं. टाटा स्काई ने इन Paid A-la-carate चैनल्स में से 26 चैनल्स की कीमत कम करने की घोषणा कर दी है.


जिन चैनल्स के रेट कम हुए हैं उनके नाम हैं, Asianet, Asianet Movies, Star Maa, National Geographic, Star Jaisha, Star Plus, Star Sports 2, Star Sports 3, Zee TV, Zee Marathi, Zee Bangla, Zee Sarthak, Zee Kannada, Zee Telugu, Star Vijay, Vijay Super, Hungama TV, SET, Sony SAB, Colors, Colors Kannada, Sony Max, Zee Tamil, Star Sports 1 Bangla, Nat Geo World और Star Sports First शामिल हैं.


ग्राहकों को Zee के सभी चैनल्स के लिए Rs 22.42 (टैक्स सहित) हर महीने भुगतान करना होता है, लेकिन अब ग्राहकों को इन चैनल्स के लिए Rs 14.16 (टैक्स सहित) प्रति महीने की दर से भुगतान करना होगा. ग्राहक इन को कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए सब्सक्राइब कर सकेंगे.ये ऑफर्स कब तक हैं इस बारे में अभी कोई जानकरी नहीं मिली है.