टाटा स्काई का नया ऑफर, 153 रुपये के NCF में मिलेंगे 200 फ्री चैनल
इस साल ट्राई के नए नियम की वजह से यूजर्स को 153 रुपये नेटवर्क कैपेसिटी फीस चुकानी पड़ रही है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटिरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के इस साल की शुरुआत में उठाए गए कदम से टीवी देखने का तरीका बदल गया है. TRAI के इस कदम ने यूजर्स को केबल टीवी पर सिर्फ अपनी पसंद के चैनल चुनने का मौका दिया है. हालांकि यूजर्स को केबल कनेक्शन चालू रखने के लिए 153 रुपये की न्यूनतम नेटवर्क नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी चुकानी पड़ रही है. इंडिया के बड़ी डीचीएच सर्विस टाटा स्काई ने 153 रुपये के एनसीएफ के बदले अब यूजर्स को बड़ा ऑफर देने का फैसला किया है.
टाटा स्काई देगा 200 चैनल फ्री
NCF या यूं कहे नेटवर्क कैपेसिटी फी वो चार्ज है जो इस साल की शुरुआत से यूजर्स अपने टीवी कनेक्शन को चालू रखने के लिए चुका रहे हैं. ट्राई ने NCF की कीमत सभी टैक्स समेत 153 रुपये फिक्स रखी है. जब TRAI के नए नियम लागू हुए उस वक्त टाटा स्काई 150 फ्री चैनल ऑफर कर रहा था. लेकिन अब कंपनी ने उन चैनल की संख्या बढ़ाकर 200 करने का फैसला किया है.
हालांकि टाटा स्काई की तरफ से ऑफर किए जा रहे 200 चैनल में कोई भी HD रिजॉल्यूशन का चैनल शामिल नहीं है. इस पैक में टाटा स्काई जो चैनल ऑफर कर रहा है उनमें 29 DD चैनल हैं, जबकि 166 फ्री टू एयर चैनल्स हैं. टाटा स्काई NCF की फीस के बदले अपने पांच सर्विस चैनल भी ऑफर कर रहा है.
इन सर्विस की भी हुई शुरुआत
टाटा स्काई ने हाल ही में अपने वॉच पोर्टल लॉन्च किया है. इस वॉच पोर्टल पर यूजर्स लाइव टीवी के साथ मूवीज और दूसरा कंटेंट भी देख सकते हैं जो कि टाटा स्काई की डीचीएच सर्विस में ऑफर हो रहा है. कंपनी ने इसके साथ ही टाटा स्काई बिंज भी लॉन्च किया है. बिंज में यूजर्स को एमेजन फायर स्टिक और हॉट स्टार, प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेट मिल रहा है.
Mi क्रेडिट सर्विस में यूजर्स को मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन, लेकिन दांव पर होगी डेटा प्राइवेसी