जैसे जैस समय बीत रहा है टेक्नॉलोजी तेजी से आगे बढ़ रही है. जहां हमनें पिछले कुछ साल पहले फोल्डेबल फोन के बारे में सुना था वहीं अब रोलेबल यानी मुड़ने वाला फोन भी बाजारों में जल्द दस्तक देगा. चीनी कंपनी TCL दुनिया का पहला रोल होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसे आप मोड़कर छोटा कर सकते हैं और दोबारा खींचकर बड़ा भी कर सकते हैं. हाल ही में एक विडियो में टीसीएल के इस रोलेबल स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली थी. जिसमें इस फोन की खूबियां दिखाई दीं.
6.7 इंच तक खींच सकते हैं फोन
साल की शुरुआत में टीसीएल की तरफ से बता दिया गया था कि कंपनी रोल होने वाला फोन लेकर आएगी. वहीं अब इस फोन से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. टीसीएल के इस फोन की स्क्रीन साइज 4,5 इंच है, लेकिन आप इसे खींचकर 6.7 इंच की बना सकते हैं. रोल होने के बावजूद फोन की मोटाई नहीं बढ़ती है.
2 लाख से ज्यादा बार स्क्रीन कर सकते हैं रोल
TCL ने दावा किया है कि ये फोन दो लाख से ज्यादा बार रोल किया जा सकता है. इसमें OLED डिस्प्ले दी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये फोन बाजारों में खरीद के लिए अवेलेबल होगा.
ये भी पढ़ें
Festival Sale: फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे शानदार ऑफर्स, कम कीमत में खरीदें फोन
iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर मिल सकता है 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट, खरीदने के लिए करना होगा ये काम