चीनी कंपनी TCL ने लॉन्च किया 2 लाख रुपये का 4K एआई टीवी, इन फीचर्स से मिलेगा भरपूर मनोरंजन
चीनी कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने शनिवार को 2 लाख रुपए का 4K एआई टीवी लॉन्च किया. 85 इंच के इस एआई टीवी में कई बेहतरीन फीचर्स हैं जिससे लोगों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा.
नई दिल्ली: चीनी कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने शनिवार को अपने ब्रैंड स्टोर में 85 इंच का P8M4 AI TV लॉन्च किया. भारत में इसकी कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये है. टीवी में 4K यूएचडी पैनल है जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करेगा. यह टीवी एंड्रॉइड 9 पाई ओएस के साथ आता है.
यह गूगल प्ले गेम्स, गूगल प्ले मूवी और यूट्यूब के सर्विस पैक के साथ आता है. इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स और अन्य एप भी हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन 2टी2आर, ईथरनेट नेटवर्क आदि शामिल हैं.
इसके अलावा कंपनी पी8 सीरीज प्रोडक्ट्स पर तीन साल की बढ़ी हुई वॉरंटी दे रही है. टीसीएल 43-इंच 43पी8बी 24,990 में दे रही है. वहीं यूजर्स 50-इंच 50पी8ई को 29,990 और 55-इंच 55पी8 को 31,990 रुपये कीमत में ले सकते हैं. इसके अलावा टीसीएल के टॉप-इन-लाइन 65-इंच 65पी8 की कीमत 49,990 रुपये और 65-इंच 65पी8ई की कीमत 51,990 रुपये रखी गई है.
OnePlus 8 Pro की जानकारियां आई सामने, होल पंच डिजाइन के साथ ये होंगे खास फीचर्स