TCL Tab 10 5G Launch: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड टीसीएल (TCL) ने अपने नए 5जी टैबलेट TCL Tab 10 5G को मार्केट में पेश कर दिया है. इस टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. TCL Tab 10 5G में 5G कनेक्टिविटी के साथ MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर मिलता है. टैबलेट में 4 जीबी तक की रैम दी गई है. इसके साथ ही एंड्रॉयड 12 के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है. टीसीएल के इस टैबलेट में 8000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. आइए TCL Tab 10 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं.


TCL Tab 10 5G Specifications



  • TCL Tab 10 में 10.1 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 1920x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है.

  • TCL Tab 10 5G टैबलेट में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टाकोर MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर दिया गया है.

  • इस टैब में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज दी जा रही है. वहीं, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

  • TCL Tab 10 5G टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

  • सिक्योरिटी के लिए TCL Tab 10 5G में फेस आइडेंटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है. 

  • TCL Tab 10 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें  8000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही TCL Tab 10 5G टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है. 


TCL Tab 10 5G Price


TCL का TCL Tab 10 5G टैब सिंगल ग्रे कलर में पेश किया गया है. इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 23,868 रुपये) रखी गई है. TCL Tab 10 5G टैबलेट को T-Mobile नेटवर्क और T-Mobile नेटवर्क के Metro से आसानी से खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


Internet Boost Tips: इन टिप्स से इंटरनेट चलेगा सुपर फास्ट, चुटकियों में डाउनलोड होंगी हेवी फाइल्स