(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्राई जियो के फ्री ऑफर पर जल्द से जल्द अपना स्टैंड लेः टीडीसैट
नई दिल्लीः टेलीकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट ने आज टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई को रियालंस जियो के फ्री 4G ऑफर पर जल्द फैसला लेने को कहा.TDSAT के सदस्य बी.बी श्रीवास्तव और ए के भार्गव ने एयरटेल और ट्राई दोनों की दलीलें सुनीं और ट्राई को रिलायंस के इस फ्री 4G और कॉलिंग सेवा पर जल्द अपना स्टैंड लेने को कहा. इसकी अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी.
भारती एयरटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रिब्यूनल ने ये निर्देश दिया. आपको बता दें कि भारती एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को तय 90 दिन के बाद भी मुफ्त पेशकश को जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण (टीडीसैट) मेंज याचिका दायर की है. कंपनी ने आरोप लगाया कि नियामक उल्लंघन को लेकर ‘मूक दर्शक’ बना हुआ है.
टीडीसैट के सामने 25 पेज की अपनी याचिका में एयरटेल ने ट्राई को यह निश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जियो 31 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके.
कंपनी ने आरोप लगाया है कि ट्राई के फीस से जुड़े आदेश का मार्च 2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है साथ ही उसके नेटवर्क पर असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गयी है.