नई दिल्लीः टेलीकॉम की दुनिया में भूचाल लाने वाली रिलायंस जियो अपनी फ्री सेवा को लेकर फंसती नजर आ रही है. 18 अगस्त को रिलायंस जियो के खिलाफ एयरटेल और आइडिया की दायर याचिका पर सुनवाई होगी. अगर फैसला जियो के खिलाफ आता है तो ऐसे में जियो की फ्री सेवाएं बंद हो जाएंगी और कंपनी की के ऑफर्स को बड़ा झटका लग सकता है. हाल ही में रिलायंस ने जियो फोन उतारा है जिसे कंपनी 0 इफेक्टिव चार्ज में उपलब्ध कराएगी.


दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की नि:शुल्क पेशकश के मामले में 18 अगस्त को सुनवाई करेगा. एयरटेल और आइडिया ने जियो के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए समय मांगा. अब इस मामले में सुनवाई 18 अगस्त अगली सुनवाई होनी है.



आपको बता दें कि अपने लॉन्च के साथ ही जियो ने 90 दिनों से ज्यादा फ्री सेवा की पेशकश की थी. कंपनी ने वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के नाम से 90-90 दिनों के लिए दो बार फ्री ऑफर पेश किया था. इसके लिए ट्राई ने जियो को अनुमति दी थी. आपको बता दें कि दूरसंचार के नियमों के मुताबिक 90 दिन से ज्यादा प्रमोशनल ऑफर नहीं चलाया जा सकता है.


अगर जियो के खिलाफ ये फैसला आता है तो जियो की फ्री सेवाओं और अपकमिंग जियो फोन को बड़ा झटका लग सकता है.