नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Camon 15 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी है. इस फोन की खूबी इसका अल्ट्रानाइट मोड माना जा रहा है. आइये जानते हैं इसकी परफॉरमेंस के बारे में.


डिजाइन और डिस्प्ले


Camon 15 पहली नजर में अपने डिजाइन की वजह से इम्प्रेस करता है, खासकर इसका रियर लुक वाकई बेहतर लगता है, यहां पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है. अपनी कीमत के हिसाब से यह काफी अच्छा दिखने वाला फोन है. Camon 15 में 6.55 इंच का dot-in पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले अच्छा है, कलर्स काफी रिच हैं, लेकिन यह बहुत ज्यादा ब्राइट नहीं है. इस फोन पर वीडियो और फोटो देखते समय आपको मज़ा आएगा.



 कैमरा सेटअप


Tecno Camon 15 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइम कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का सेंसर और QVGA डेप्थ सेंसर शामिल हैं. फोटोग्राफी के मामले में यह फोन आपको निराश नहीं करेगा, बेहतर रोशनी में तो रिजल्ट अच्छे मिलेंगे ही साथ ही कम रोशनी में भी आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको वीडियो मेकिंग चाहते हैं तो भी आप इस फोन से कई अच्छे वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. इस फोन से फुल HD वीडियो तक शूट किये जा सकते हैं. इसके सेल्फी के लिए Camon 15 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है इनमें AI और अल्ट्रानाइट मोड की सुविधा मिलती है.  लो लाइट फोटोग्राफी के लिए खास DSP AI चिप दिया गया है.



स्पेसिफिकेशन


परफॉरमेंस के लिए Camon 15 में 2.0 Ghz ऑक्टा-कोर MTK Helio P22 प्रोसेसर दिया है. यह फोन 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. मल्टीटास्किंग के हिसाब यह फोन अच्छा परफॉर्म करता है और स्लो नहीं होता. गेम्स आसानी से इसमें चलती हैं लेकिन बहुत ज्यादा हैवी ग्राफिक्स वाली गेम्स के लिए यह फोन नहीं है. काफी इस्तेमाल के बाद भी इस फ़ोन में हमें हीटिंग की कोई समस्या देखने को नहीं मिली. और सबसे खास बात यह है कि फ़ोन की बैटरी फुल चार्ज करने पर  और रेगुलर इस्तेमाल के बाद डेढ़ दिन आराम से चल जाती है और यह इस फोन का एक और प्लस पॉइंट है.



नतीजा


10 हजार रुपये की रेंज में इस समय रेडमी, रियलमी, ओप्पो, वीवो, मोटो और नोकिया जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन आपको आराम से मिल जायेंगे, ऐसे में अब सवाल यह आता है कि Tecno Camon 15 को क्यों खरीदना चाहिये,अगर आपका बजट सिर्फ 10 हजार रुपये तक है और आप एक बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप  Tecno Camon 15 को चुन सकते हैं.


यह भी पढ़े 



Reliance Jio ने पेश किया सबसे ज्यादा डाटा वाला लॉन्ग टर्म प्लान, ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे