नई दिल्लीः चीन की कंपनी टेक्नो ने नया स्मार्टफोन Camon i लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 18:9 एसेपेक्ट रेशियो के साथ आता है जिसकी की कीमत 8,990 रुपये है. फरवरी से पहले हफ्ते में इसकी बिक्री भारत में शुरु होगी और लगभग 30 हजार रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही टेक्नो 100 दिन में रिप्लेसमेंट वारंटी दे रहा है.
डुअल सिम वाला टेक्नो Camon i स्मार्टफोन में 5.65 इंच की स्क्रीन दी गई है जो HD+ 720 x 1440 रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. प्रसेसर की बात करें तो इसमें 1.3GHz क्वॉर्ड कोर प्रोसेसर साथ ही 3 जीबी रैम दिया गया है. इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ा कर128 जीबी तक किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन कंपनी के यूजर इंटरफेज HiOS 3.2 पर चलता है जो एंड्रॉयड 7.1 नूगा बेस्ड है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें f/2.0 अपरचर के साथ 13MP का रियर और सेल्फी कैमरा दिया गया है. Camon i फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें OTG,वाई-फाई, , ब्लूटूथ, जीपीएस जेसै ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3050mAh की बैटरी दी गई है. भारत में इस स्मार्टफोन की टक्कर माइक्रोमैक्स इनफिनिटी, शाओमी रेडमी नोट 4 से होगी.