नई दिल्ली: टेक्नो मोबाइल्स ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Camon i4 है. डिवाइस की खास बात इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो फोन के पीछे दिया गया है. यानी की ये फोन है सबसे सस्ता स्मार्टफोन जो तीन कैमरे के साथ आता है.
कीमत
Camon i4 स्मार्टफोन को 9,599 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यूजर्स को इस दौरान तीन वेरिएंट्स में से चुनना होगा. बेस मॉडल 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम के साथ आता है वहीं मिड वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ आता है. इसकी कीमत 10,599 रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट यानी की 64 जीबी और 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. यूजर्स इस दौरान ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और नेबूला ब्लैक कलर में से चुन सकते हैं.
फीचर्स
फोन का खास फीचर इसका ट्रिपल रियर कैमरा है. सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है. पीछे के रियर कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा दी गई है.
फोन में 6.21 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. पहले दोनों मॉडल्स में मीडियाटेक हिलियो A22 क्वाड कोर चिपसेट दिया गया है. वहीं टॉप वेरिएंट में मीडियाटेक पी22 ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है. फोन का स्टोरेज 256 जीबी का है.
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 3500mAh की है. साथ ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित HIOS 4.6 पर काम करता है. फोन में सारे जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.