स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘Spark Go Plus’ लॉन्च किया है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Spark Go का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को द बिग बी ऑफ स्मार्टफोन कहा है. आइये जानते हैं क्या खास और नया है इस नए स्मार्टफोन में...


Spark Go Plus की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है. इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, डिस्प्ले के साथ आपको ड्रॉप नॉच भी मिलेगा और नॉच के बगल में फ्लैश लाइट भी मिलेगी. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है. इस फोन की बॉडी प्लास्टिक की है. कंपनी की मानें तो स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन यूजर्स को शानदार मूवी वॉचिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी.


कंपनी ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर के तहत नए Spark Go Plus खरीदने पर 799 रुपये कीमत का ब्लूटूथ इयरफोन फ्री दे रही है. यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए ही होगा. इतना ही नहीं वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 1 महीने की एक्सटेंडेड (12+1 महीने) वॉरंटी भी इस फोन के साथ मिल रही है.


इसके आलावा गाना प्लस का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है. यह स्मार्टफोन हिलियर पर्पल और वैकेशन ब्लू कलर में मिलेगा. इसकी बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है. यह फोन 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है, वहीं स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 गो वर्जन आधारित हाईओएस 5.5.2 पर काम करता है.


नए Spark Go Plus में 4,000 mAh की हाई-डेन्सिटी लॉर्ज कैपसिटी बैटरी दी गई है. फुल चार्ज करने के बाद इस पर 6 घंटे विडियो, 110 घंटे म्यूजिक और 6.9 घंटे गेम्स खेल सकते हैं. इसके अलावा 26 घंटे कॉल कर सकते हैं जबकि स्टैंडबाय टाइम 343 घंटे का है. फोन की बैटरी AI पावर सेविंग, फुल चार्ज अलर्ट और फोन के फुल चार्ज होने पर ऑटोमैटिक पावर कट करने जैसे फीचर से लैस हैं.


फोटोग्राफी के लिए नये Spark Go Plus के रियर में ड्यूल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


यह भी देखें 



OnePlus Concept One हुआ पेश, इसमें मिलेगा गायब होने वाला कैमरा


Nokia 7 Plus को मिला Android 10 अपडेट, शामिल हुए ये खास फीचर्स