Tecno Spark 7 Pro दमदार प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत
Tecno Spark 7 Pro की पहली सेल 28 मई को अमेजन पर होगी. दो वेरिएंट में लॉन्च हुए इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
![Tecno Spark 7 Pro दमदार प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत Tecno Spark 7 Pro launched in India, know the price and features of the phone Tecno Spark 7 Pro दमदार प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/db504fd4627d7aa18fbe0f1be401b70e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 7 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन जिसे आपकी जेब के लिए एक दम फिट होगा. कंपनी ने इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. अगर आप इस फोन को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदते हैं तो आपको दस फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसकी पहली सेल 28 मई से अमेजन पर शुरू होगी.
ये है कीमत
Tecno Spark 7 Pro के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है, लेकिन ऑफर का लाभ उठाते हुए ये आपको 8,999 रुपये में मिलेगा. वहीं इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेट वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, जिसे अभी आप 9,900 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. फोन आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.5 पर काम करता है. फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
Tecno Spark 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
Tecno Spark 7 Pro फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो 44 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इसके बैक-पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. फोन की डायमेंशन 163.97 x 75.53 x 8.93 mm और वजन 198 ग्राम है.
Samsung Galaxy M01s से होगा मुकाबला
Tecno Spark 7 Pro का भारत में Samsung Galaxy M01s से मुकाबला है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन आपको 8,999 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. 5.7 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में दो कैमरों का रियर कैमरा सेटअप और बढ़िया फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ें
10 हजार रुपये तक की कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone, जानिए फीचर्स
Phone Launch: भारत में जल्द लॉन्च होगा Mi 11 Lite, इन 5G स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)