अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर चीनी कंपनी Tecno जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 7T लॉन्च करने जा रही है. इस फोन की खास बात ये होगी कि कम कीमत में 6000mAh की बैटरी के अलावा 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. हालांकि कि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है. आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ खास होगा. 


स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 7T स्मार्टफोन को 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में Octa-Core Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. 


कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके फ्रंट में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो डुअल फलैश लाइट सपोर्ट से लैस होगा. Tecno Spark 7T में पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है. 


Tecno Spark 7 को किया था लॉन्च
Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Spark 7 को लॉन्च किया था. वहीं अब 7 सीरीज के तहत ही इस फोन को लॉन्च किया जा रहा है. Tecno Spark 7 के बेस वेरिएंट की प्राइस 9,999 रुपये और 6GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. वहीं Tecno Spark 7T भी बजट में लॉन्च किया जा सकता है. 


Samsung Galaxy M01s से होगी टक्कर 
Tecno के इस फोन की टक्कर कीमत के मामले में Samsung Galaxy M01s से होगी. सैमसंग का यह स्मार्टफोन आपको 8,999 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. 5.7 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में दो कैमरों का रियर कैमरा सेटअप और बढ़िया फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है. 


ये भी पढ़ें


Samsung Galaxy A22 का 4G और 5G वर्जन हुआ लॉन्च, जानें दोनों में क्या हैं अंतर


iQOO Z3 5G इस तारीख को भारत में करेगा एंट्री, 64 MP कैमरे के साथ मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर