Tecno Spark Go 2021: 6,699 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno का नया स्मार्टफोन, दमदार है बैटरी
Tecno Spark Go 2021 में शानदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. फोन में HDR, नाइट पोट्र्रेट, बैकलाइट पोट्र्रेट और एआई-पावर्ड बैकग्राउंड बोकेह इफेक्ट जैसे 18 AI ऑटो सीन डिटेक्शन मोड दिए गए हैं.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2021 लॉन्च कर दिया है. फोन को सिर्फ 7,299 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. सात जुलाई को आप इस फोन को अमेजन पर 6,699 स्पेशल प्राइस पर खरीद सकेंगे. फोन तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें होराइजन ऑरेंज, मालदीव ब्लू और गैलेक्सी ब्लू ऑप्शंस शामिल हैं. आइए जानते हैं क्या कुछ है फोन में खास.
स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन क्वाड कोर Helio A20 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Go Edition पर काम करता है. इसमें 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Go 2021 फोन में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. फोन 18 AI ऑटो सीन डिटेक्शन मोड जैसे HDR, नाइट पोर्ट्रेट, बैकलाइट पोर्ट्रेट से लैस है. फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है.
बैटरी
फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 27 घंटे के कॉलिंग टाइम, 19 घंटे की वेब ब्राउजिंग, 21 घंटे के वीडियो प्लेबैक, 14 घंटे के गेम प्लेइंग और 145 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक को भी सपोर्ट करता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme C11 से होगी टक्कर
Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन की टक्कर Realme C11 से होगी. रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 7500 रुपये है. फीचर्स के मामले में भी यह काफी बढ़िया है. Realme C11 में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले, 13+2MP का रीयर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy F22: भारत इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Best Tablets: बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए चाहिए नया टैबलेट तो 15 हजार के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शंस