रिलायंस जियो की एंट्री के बाद सितंबर में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 107 करोड़ से अधिक हुई
![रिलायंस जियो की एंट्री के बाद सितंबर में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 107 करोड़ से अधिक हुई Telecom Users Increase After The Launch Of Jio In Inida रिलायंस जियो की एंट्री के बाद सितंबर में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 107 करोड़ से अधिक हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10175318/681.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई. इससे पहले दो माह इसमें गिरावट रही थी.
टेलीकॉम यूजर्स की संख्या में यह बढोतरी मुख्य रूप से नई कंपनी रिलायंस जियो की अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई जबकि इससे पहले के दो महीनों में संख्या घटी थी.
ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि देश में टेलीकॉम क्षेत्र के सभी ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.34 करोड़ थी जो कि सितंबर 2016 आखिर में 107.42 करोड़ हो गई. इस दौरान इसमें 1.98 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई. इससे पहले जुलाई और अगस्त में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 0.1 प्रतिशत और 0.52 प्रतिशत कम हुई थी.
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक तौर पर शुरआत की. कंपनी ने सितंबर महीने में 1.59 करोड़ यूजर्स होने की सूचना ट्राई को दी.
ट्राई की मासिक ग्राहक रिपोर्ट में पहली बार रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या शामिल की गई है. ट्राई ने कहा है, ‘‘मोबाइल यूजर्स की संख्या अगस्त के 102.88 करोड़ से बढ़कर सितंबर में 104.97 करोड़ हो गई. इस प्रकार मासिक वृद्धि 2.03 प्रतिशत रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)