नई दिल्ली: OnePlus ने पिछले दिनों अपना सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord भारत में लॉन्च किया था. अपने दाम और फीचर्स को लेकर ये फोन काफी चर्चा में रहा. वहीं अब कंपनी और सस्ता नॉर्ड फोन पेश कर सकती है. खबरें हैं कि कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस दो सस्ते स्मार्टफोन्स और लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि ये फोन कंपनी की नॉर्ड सीरीज का ही हिस्सा होंगे. इन फोन्स पर 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी. हालांकि इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.


OnePlus Nord स्पेसिफिकेशन


वनप्लस नॉर्ड में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. फोन के बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड को चार रियर कैमरे के साथ मार्केट में उतारा गया है. वहीं फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड के फ्रंट में ड्यूल पंचहोल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड इमेज सेंसर दिया गया है.


OnePlus Nord की भारत में कीमत


OnePlus Nord के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसे सिर्फ भारत में ही लॉन्च किया गया है. इसके अलावा 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम 27,999 रुपये हैं. वहीं 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है.


Vivo के इस फोन से होगा मुकाबला


OnePlus Nord का मुकाबला Vivo V19 से होगा है. कीमत की बात करें तो V19 के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. यह फोन Piano Black और Mystic silver कलर ऑप्शन में मिलेगा. नए V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


फोटोग्राफी के लिए इसके 48MP + 8MP + 2MP+2MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32MP+ 8MP के कैमरे दिए हैं. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है.


ये भी पढ़ें


भारत में आज लॉन्च होगा 6000 mAh की बैटरी वाला Samsung Galaxy M31s, Realme X2 से होगा मुकाबला

Google Pixel 4a स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ इस दिन हो सकता है लॉन्च, Oneplus से होगा मुकाबला