नई दिल्ली: मशहूर टेक कंपनी एपल ने अपने मच अवेटेड अपडेट iOS 11.3 जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के तहत आईफोन और आईपैड में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इस अपडेट से बैटरी की भी परफॉर्मेंस को बेहतर करने का दावा किया गया है. बता दें कि एपल के ऊपर जानबूझकर आईफोन की बैटरी लाइफ को कम करने का आरोप लगा था. इस अपडेट के तहत एपल अपने ग्राहकों को वापस से खुश करने की कोशिश की है.



                                                                                         क्यों खास है यह अपडेट


बैटीर हेल्थ
एपल के इस नए अपडेट के तहत कंपनी वापस अपने यूजर्स में अपनी साख बचाने की कोशिश करना चाहगी. आईफोन 6 और उससे टॉप के मॉडल्स में अक्सर बैटरी के ड्रेन हो जाने की समस्या थी. खराब बैटरी परफॉर्मेंस से जूझ रहे आईफोन को इस अपडेट में एक नया फीचर मिलने जा रहा है. कंपनी का दावा है कि इस अपडेट से यूजर्स अपनी आईफोन की बैटरी परफॉर्मेंस को ठीक कर सकते हैं.


हेल्थ रिकॉर्ड
आईओएस 11.3 के इस अपडेट में हेल्थ एप्लिकेशन के अंदर 'हेल्थ रिकॉर्ड्स' नाम की एक नई सुविधा भी शामिल की गई है. इस सुविधा का इस्तेमाल कर आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस पर कई मेडिकल इंस्टीट्यूट की जानकारी पा सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा अब भी बीटा वर्जन में है और केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध है. बता दें यह हेल्थ रिकॉर्ड फीचर डेटा एन्क्रिप्टेड और पासकोड के साथ सुरक्षित किया गया है.


बिजनेस चैट
आईओेएस 11.3 के इस नए अपडेट में आईमैसेज के अंदर 'बिजनेस चैट' को फीचर किया गया है. यूजर्स किसी सामान की खरीदारी के लिए लेनदेन या अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा अमेरिका में एक्सक्लूसिव तौर पर ही लागू की गई है.


एनिमोजी फीचर
इस अपडेट के तहत नया 'एनिमोजी फीचर' भी जोड़ा गया है. जिसके तहत इमोजी के ऑप्सन में ड्रैगन, भालू, शेर जैसे जानवरों के इमोजी नजर आने वाले हैं. एपल ने इन इमोजी को एनिमोजी के नाम से लॉन्च किया है.


एपल म्यूजिक


आईओस के इन नए अपडेट में एपल म्यूजिक फीचर में भी एक नया बदलाव किया गया है. अब यूजर्स एपल म्यूजिक के तहत म्यूजिक वीडियो को भी स्ट्रीम कर सकते हैं. बता दें यह वीडियो एड्स भी रहेंगे.