मोबाइल फोन को बचाने के लिए आ रहा है एयरबैग, गिरते ही खुल जाएंगे ये चार कोने
इस एयरबैग को अगले महीने किकस्टार्टर के जरिए लॉन्च किया जा सकता है.
नई दिल्ली: आजकल कई तरह के ऐसे स्मार्टफोन आ रहे हैं जिनमें नए तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं जो एक फोन को हाईटेक फोन बनाती है. लेकिन इन फीचर्स में जिस एक फीचर की कमी लोगों को सबसे ज्यादा खल रही है वो ये है कि स्मार्टफोन के गिरने के बाद लोग क्या करें और अपने फोन के कैसे बचाएं. इसके लिए जर्मनी का एक छात्र ऐसा उपाय लेकर आया है जिससे सभी अपना फोन बचा सकते हैं. फिलिप फ्रेंजेल नाम के छात्र ने एक ऐसा मोबाइल एयरबैग बनाया जो आपके फोन के गिरते ही ये सेंस कर लेगा और आपके फोन को बचा लेगा.
A student at Aalen University in Germany named Philip Frenzel has created the ADCase, a smartphone case that has an airbag that automatically deploys when the phone is accidentally dropped. It's not currently available for purchase, but he promises a Kickstarter campaign soon. pic.twitter.com/a79S61K3pz
— Eric Alper (@ThatEricAlper) June 29, 2018
जर्मनी के आलेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र फ्रेंजेल ने मेकाट्रॉनिक्स की तरफ से मोबाइल एयरबैग के लिए अवार्ड भी जीता है. बता दें कि इस एयरबैग को अगले महीने किकस्टार्टर के जरिए लॉन्च किया जा सकता है.
बता दें कि इस प्रोडक्ट को एक स्पेशल डिजाइन के साथ बनाया गया है जो कई लोगों के महंगे मोबाइल फोन को गिरने और टूटने बचाएगा. इस प्रोडक्ट के आने के बाद एक बात तो तय है कि मोबाइल फोन अब नीचे गिरने के बाद नहीं टूटेंगे.