नई दिल्ली: इस साल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हलचल होने वाली है. कारण है भारत में मौजूद दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के बीच की जंग. जी हां हम बात कर रहे हैं सैमसंग और शाओमी की. सैमसंग और शाओमी लगातार एक दूसरे को पीछे करने के लिए नए नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहे है. एक तरफ शाओमी अपने कम बजट वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है तो वहीं सैमसंग ने भी एम सीरीज के फोन को लॉन्च कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि अब उसका सीधा मुकाबला शाओमी से है. तो चलिए आज हम आपको 11 ऐसी चीजें बताते हैं जिनसे दोनों कंपनियों के बीच की जंग का असर कैसे आप पर हो सकता है.


1. पिछले 5 क्वार्टर से शाओमी नंबर एक पायदान पर है लेकिन सैमसंग अब अपने नए फोन की बदौलत भारतीय यूजर्स को अपनी तरफ खींचने में थोड़ा बहुत सफल तो जरूर हुआ है.


2. पिछले महीने सैमसंग ने एक बजट सेगमेंट में कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए. जिसमें m10, m20 और m30 शामिल है. तीनों की कीमत 15,000 रुपये से नीचे है. ऐसे में ये देखना होगा कि ये कैसे शाओमी के कम बजट वाले फोन को टक्कर देता है.


3. शाओमी ने इन तीनों फोन को देखते हुए नया रेडमी नोट 7 सीरीज के फोन लॉन्च किए. जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.


4. सैमसंग न सिर्फ नए फोन लॉन्च कर रहा है बल्कि पुराने फोन के भी दाम कम कर रहा है. इसमें जे सीरीज और एम सीरीज शामिल है.


5. शाओमी भी अपने कई फोन की कीमत घटा रहा है जिसमें रेडमी नोट 6, Mi A2, रेडमी नोट 5 प्रो जैसे फोन शामिल है. पिछले महीनों के दौरान इनमें तीन हजार रुपये की कटौती की गई है.


6. सैमसंग अपने यूजर्स को कई अलग ऑप्शन दे रहा है. सैमसंग ने इस दौरान ए सीरीज के तीन नए फोन लॉन्च किए जिनकी कीमत 8500 से लेकर 23,000 रुपये है.


7. इक्नॉमिक्स टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी अपने फोन का प्रचार काफी कर रहा है. तो वहीं अपने फोन पर डिस्काउंट भी दे रहा है.


8. एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि सैमसंग ए सीरीज के अंदर अब हर महीने दो फोन लॉन्च करेगा जिसकी कीमत 10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक होगी.


9. स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग अब टीवी भी लॉन्च कर रहा है. ऐसा ठीक शाओमी भी कह रहा है. सैमसंग के नए टीवी लाइनअप की शुरूआत 41,990 रुपये से हो रही है.


10. जैसे ही सैमसंग ने अपना टीवी लाइनअप लॉन्च किया उसी दिन शाओमी ने अपनी टीवी की कीमतों की कीमत घटा दी. इसमें एलइडी टीवी 4 प्रो शामिल था जिसकी कीमत 7000 रुपये घटाई गई है. इसकी ओरिजिनल कीमत अब 47,999 रुपये है.


11. शाओमी के नए फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल शानदार कैमरा वाला फीचर भी शामिल है. तो वहीं लो बजट वाले फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले फीचर भी मौजूद है.