इन दिनों टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शगल देश के ज्यादातर युवाओं में छाया है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयरिंग एप के वीडियो छाए रहते हैं, और लोग उनका लुफ्त उठाते भी नजर आते हैं. मगर टिक-टॉक की दिवानगी ने एक और युवा की जान ले ली, ताजा मामले में हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक झील पर पॉपुलर वीडियो शेयरिंग एप पर वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक गिर गया, और डूबने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार शाम मेडचल जिले के दुलपल्ली झील में हुई. युवा की पहचान नरसिम्हा के रूप में हुई. वह टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त प्रशांत के साथ पानी में गया और फिल्मी गानों की धुन पर डांस करने लगा. बाद में वह अकेले वीडियो के लिए पोज करने लगा, जबकि उसका साथी कुछ दूर से मोबाइल पर इसे शूट करने लगा.
नरसिम्हा गलती से फिसल गया और वहां जा पहुंचा जहां पानी गहरा था. उसे तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से वह डूबता चला गया. इस बीच प्रशांत मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई बचाने के लिए नहीं आया. पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया.
यहां पढ़ें
Xiaomi जल्द लेकर आ रहा है 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले Mi Mix 4 स्मार्टफोन
Xiaomi 17 जुलाई को उठाएगा Redmi K20 और K20 प्रो से पर्दा
Infinix लॉन्च कर सकता है Hot सीरीज का अगला स्मार्टफोन, जिसमें हो सकते हैं 4 कैमरे
अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया था शख्स, 3 साल बाद TikTok पर मिला
एंड्रॉइड और आईओएस के इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलेगा व्हॉट्सएप