अगर आप शब्दों के भंडार को बढ़ाना चाहते हैं, चाहते हैं कि एक नई भाषा सीखी जाए, तो आपके लिए कई भरोसेमंद डिक्शनरी को इंस्टाल करने का मौका है. अपने स्मार्ट फोन का हिस्सा बनाने के बाद गूगल पर शब्दों के अर्थ खोजने की जरूरत नहीं होगी. यहां कुछ डिक्शनरी का नाम आपको बताया जा रहा है जो आपकी जरूरतों को पूरी करेगी.
WordWeb Dictionary
स्मार्ट फोन के लिए ये डिक्शनरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. अंग्रेजी डिक्शनरी ऐपलीकेशन के डाटा बेस में 2 लाख शब्द, मुहावरे, परिभाषा, 70 हजार उदाहरण और 85 हजार उच्चारण मिल जाएंगे. आपके पास अमेरिकी, ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी की तरफ मुड़ने का विकल्प रहेगा. आपत्तिजनक शब्दों को बाहर करने के लिए WordWeb को आप कॉंफिगर कर सकते हैं. शब्द की परिभाषा आप कहां तक चाहते हैं और पढ़ने के लिए फॉन्ट साइज कितना रखना चाहते हैं, इसका भी हल यहां मिलेगा. आप सर्च पर जाकर संज्ञा, विशेषण, क्रिया को ब्राउज कर सकते हैं. शब्दों और मुहावरों का कैसे इस्तेमाल करना है ये भी WordWeb आपको बताएगा.
HindKhoj
ये अंग्रेजी-हिंदी-अंग्रेजी डिक्शनरी ऐपलीकेशन है. हिंदी-अंग्रेजी के बीच आप अपनी सुविधा के हिसाब से मुड़ सकते हैं. परिभाषा, विपरीत और समानांतर शब्द बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप तलाश कर सकते हैं. हर शब्द के साथ एक वाक्य मिलेगा जो आपकी लेखनी और बातचीत के इस्तेमाल को समझने में मदद करेगा. ऐपलीकेशन आपके शब्द कोष को बढ़ाने में भी मदद करेगा. HindKhoj ऐपलीकेशन को Ios डिवाइस के लिए नहीं बनाया गया है.
Erudite
अंग्रेजी के अलावा ये द्विभाषिक डिक्शनरी ऐपलीकेशन 20 भाषाओं को सपोर्ट करता है. अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी और जापानी भाषा के शब्दों की भी इससे जानकारी मिलेगी. आपको इस ऐपलीकेशन पर मुहावरों के खोजते वक्त इंटरनेट की जरूरत होगी. जुमलों के साथ परिभाषा, विपरीत और समानांतर शब्द, उदाहरण के जरिए शब्दों के सही इस्तेमाल को समझने में मदद मिलेगी. इस ऐपलीकेशन पर आप किसी शब्द को बुकमार्क या सेव कर सकते हैं.
Picture English Dictionary
ये ऐपलीकेशन आर्टिफिशियल इंटलीजेंस की बदौलत 5 मिलियन इमेज, 30 हजार वीडियो का इस्तेमाल करता है. चार तस्वीर के जरिए आप सही नतीजा तक पहुंच सकते हैं. आप इस ऐपलीकेशन पर शब्द बोलकर उसके सही इस्तेमाल का तरीका सीख सकते हैं.
लॉकडाउन में छूट के बाद दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 14 नए कंटेनमेंट जोन बने
कोरोना वायरस: आज प्रवासी मजदूरों से अपनी मुलाकात का वीडियो जारी करेंगे राहुल गांधी