Holi पर धूम मचा देंगे ये 5 सस्ते स्पीकर्स, सबसे लास्ट वाला सिर्फ 899 रुपये का
अगर आप भी एक सस्ते ब्लूटूथ स्पीकर्स की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपके लिए 5 किफायती स्पीकर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें सबसे आखिरी वाला सिर्फ 899 रुपये का है.
होली के मौके पर लोग कई तरह की खास तैयारी करते हैं. कुछ लोग खान-पान के स्पेशल व्यंजन तैयार करते हैं तो कुछ रंग और म्यूजिक के साथ पार्टी करना पसंद करते हैं. म्यूजिक के लिए इन दिनों पोर्टेबल स्पीकर्स का इस्तेमाल होने लगा है. ये ऐसे स्पीकर्स होते हैं जिन्हें आसानी से आप कहीं भी ले जा सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही 5 किफायती स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे.
Mi Bluetooth Speaker (कीमत 2,499 रुपये)
लाइटवेट और कॉम्पैक्ट, Mi ब्लूटूथ स्पीकर का वजन केवल 270g है और इसे फुल चार्ज पर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें कॉल रिसीव करने के लिए हैंड्सफ्री सपोर्ट और बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है. जब आप कॉल रिसीव करते हैं तो Mi ब्लूटूथ स्पीकर म्यूजिक प्लेबैक रोक देता है. यह ढेर सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
realme Brick Bluetooth Speaker (कीमत 2,999 रुपये)
रियलमी के इस ब्लूटूथ स्पीकर में शानदार म्यूजिक के लिए 20W डायनामिक बास बूस्टर और 14 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. ये IPX5 रेटिंग के साथ वाटर रेजिस्टेंट भी हैं. यह 10 मीटर की दूरी तक आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकते हैं. इन्हें चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगेगा.
Bluei Bazooka -Z10 (कीमत 2,158 रुपये)
Bluei Bazooka Z10 स्पीकर इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसमें हर फ़ंक्शन जैसे म्यूजिक शफल करने, वॉल्यूम बढ़ाना / घटाना और ट्रैक बदलना के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं. शानदार सराउंड साउंड आउटपुट देने के लिए एम्पलीफायर के साथ पावरफुल 10W इनबिल्ट स्पीकर दिए गए हैं. इसकी कीमत 2,158 रुपये है.
Quantum SonoTrix 41 (कीमत 899 रुपये)
यह इस लिस्ट का सबसे सस्ती स्पीकर है. क्वांटम सोनोट्रिक्स 41 हाल ही में लॉन्च हुआ पोर्टेबल स्पीकर है. 5 वाट आउटपुट के साथ इसके स्पीकर एक शानदार साउंड ऑफर करते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा, इसमें यूएसबी, टीएफ/एसडी कार्ड और ऑक्स इनपुट का सपोर्ट मिलता है. स्पीकर में म्यूजिक ट्रैक को शफल करने, वॉल्यूम एडजस्ट करने, पॉज करने, प्ले करने, कॉल करने, पावर सोर्स और मोड्स के बीच टॉगल करने के आसान फंक्शन हैं.
ZOOOK Mini Blaster (कीमत 1,299 रुपये)
फ्रेंच लाइफस्टाइल ब्रांड Zoook का मिनी ब्लास्टर एक पोर्टेबल ट्रॉली स्पीकर है. इसे खास तौर पर हाउस पार्टियों के लिए डिज़ाइन किया गया. इसमें एक मोबाइल/टैबलेट डॉक, कराओके माइक इनपुट और RGB लाइट दी गई है. इसका वजन सिर्फ 550 ग्राम है. स्पीकर में 3 इंच का ड्राइवर और 10 वाट स्पीकर आउटपुट मिलता है. इसकी बैटरी नॉन-स्टॉप तीन घंटे का प्लेटाइम ऑफर करती है. स्पीकर की कीमत सिर्फ 1299 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Jio का होली ऑफर! मात्र 1,999 रुपये में घर ले जाएं JioPhone Next, पूरे साल डेटा-कॉलिंग भी फ्री
यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका, लॉन्च किया 395 दिन का सस्ता प्लान, रोज़ मिलेगा 2GB डेटा