नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी हर दिन तेजी से बढ़ रही है. लैपटॉप कंपनियां लगातार बाजार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस प्रोडक्ट को उतार रही हैं. अगर आप भी इन दिनों लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस बारे में थोड़ा रिसर्च करने की जरूरत है. आज आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 30 हजार रुपए से कम है और आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं. ये जानी-मानी कंपनियों के प्रोडक्ट हैं और फीचर्स भी शानदार हैं.


Dell Inspiron 3595 APU Dual Core A6 7th Gen

डेल के इन्सपिरोन लैपटॉप दुनियाभर में यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं. Dell Inspiron 3595 लैपटॉप में AMD APU Dual Core A6 प्रोसेसर है. 15.6 इंच की स्क्रीन वाले इस लैपटॉप की स्टोरेज क्षमता 1TB HDD है, जिसमें आप काफी डाटा को स्टोर कर सकते हैं. इस लैपटॉप में  4GB DDR4 रैम है और यह प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 10 (Windows 10 OS) के साथ आता है. इसकी बैटरी 4 घंटे तक चल सकती है. इस प्रोडक्ट की कीमत 21,990 रुपए है.

HP 15 Ryzen 3 Dual Core 15-db0186AU

अगर आप स्टूडेंट या वर्किंग प्रोफेशनल हैं, तो यह लैपटॉप आपके बजट में फिट हो सकता है. HP 15 Ryzen 3 Dual Core 15 लैपटॉप में 4GB RAM और 1TB HDD स्टोरेज है. 15.6 इंच की फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले वाले लैपटॉप में Radeon Vega 6 GPU है. इसमें 64 bit Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपए है.

Lenovo Ideapad 130 Core i3 7th Gen 130-15IKB

4GB DDR4 रैम और 1TB HDD स्टोरेज वाले इस लैपटॉप में 2.3GHz Intel Core i3 7th generation CPU है. यह 15.6 इंच की एंटी-ग्लेयर स्क्रीन से लैस है. इसमें 5 घंटे का बैटरी बैकअप है. डॉल्बी ऑडियो के साथ इसमें 1.5W स्पीकर्स दिए गए हैं. एंटरटेनमेंट के सभी फॉर्मेट के लिए यह लैपटॉप जबरदस्त है. इसकी कीमत 26,990 रुपए है.

HP 15s Ryzen 3 Thin and Light Laptop 15s-eq0007AU

स्लिम और काफी हल्के वजन वाले एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 28,999 रुपए है. हल्के वजन के कारण इसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह 4GB DDR4 रैम और AMD Ryzen 3 dual core प्रोसेसर से लैस है. इस लैपटॉप में आप एक समय में कई हेवी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी फंक्शनिंग काफी स्मूथ है.