ये हैं दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले एंड्रॉएड स्मार्टफोन्स, फीचर्स भी हैं दमदार
लोगों में स्मार्टफोन्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. कस्टमर्स के टेस्ट को देखते हुए कंपनियां हर बार कुछ नया पेश कर रही हैं. तो आइए आपको बताते हैं उन स्मार्टफोंस के बारे में जो सबसे ज्यादा बिकते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन को लेकर चूजी होते कस्टमर्स को देखते हुए कंपनियां एक से एक हैंडसेट्स पेश कर रही है. जितनी तेजी से स्मार्टफोन्स का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है वो हैरान कर देता है.एक वर्जन बाजार में होता है कि तबतक दो नए वर्जन वाले स्मार्टफोन्स हाइएंड फीचर्स के साथ लॉन्च हो जाते हैं. तो चलिए इन सबके बीच आपको बताते हैं उन स्मार्टफोंस के बारे में जो ग्लोबली सबसे ज्यादा डिमांड में हैं....
iPhone XR के फीचर्स
iPhone XR को पिछले साल iPhone XS और iPhone XS Max के साथ ही लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है. यह फोन 64 GB, 128 GB और 256 GB में ये आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा.
iPhone XR की बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का है. इसके साथ ही लग्जरी iPhone XS और Xs Max भी लॉन्च हुआ है. एप्पल का कहना है, "इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी." iPhone XR में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ सेंसर्स लगे हैं. यह वॉटरप्रुफ है यानी ये कॉफी, चाय और सोडा गिरने से खराब नहीं होगा.
Samsung Galaxy A50 फीचर्स
6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन दी गई है. ये फोन 4 जीबी/ 6 जीबी रैम, 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आता है जिसे 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है..
4,000 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है.
वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है. फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
OPPO A9 के फीचर्स
ओप्पो A9 में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है.
हैंडसेट में 128 जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस डुअल सिम और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और LED फ्लैश के साथ आता है तो वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा भी है.
फोन की बैटरी 4020mAh की है तो वहीं इसमें 4जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.
Oppo A5 के स्पेसिफिकेन डुअल सिम स्लॉट वाला ओपो A5 कंपनी के कलर ओएस 5.1 पर चलता है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1520 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. फुल व्यू वाले इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 और 87.9 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है साथ ही इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 405 चिपसेट और 4 जीबी रैम दिया गया है. ग्राफिक सपोर्ट के के लिए Adreno 506 जीपीयू दिया गया है.
कैमरा ओपो फोन की खासियत में से एक है और ओपो A5 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो f/2.2 के अपरचर के साथ आएगा. इसके फ्रंट कैमरा की सबसे बड़ी खासियत है कि ये AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लैस होगा जो 296 फेशियल फीचर को कैप्चर कर सकेगा.
इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे सामान्य विकल्प दिए है. इस फोन को पावर देने के लिए 4230mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये पोन को 14 घंटे का वीडियो प्ले बैक और 11 घंटे का गेमिंग टाइम देने में सक्षम है.
Samsung Galaxy A20 के फीचर्स
फीचर्स के मामले में फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में एग्जिनॉस 7884 ऑक्टार कोर प्रोसेसर भी दिया गया है जो 3 जीबी रैम के साथ आता है. हैंडसेट 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन के पीछे डुअल लेंस सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 15W के फास्ट चार्जिंग एडैप्टर और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ आता है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फोन के पीछे है. फोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर में आता है.
Huawei P30 के फीचर्स
पी30 में 6.1 इंच का FHD+OLED डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. वहीं फोन में IP54 रेटिंग दी गई है. साथ में फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 5x पेरीस्कोप जूम दिया गया है.
फ्रंट के मामले में फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 3650mAh है जो 40W के सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.