कोरोना काल के बावजूद देश में लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. इस महामारी के बाद लोगों का बजट थोड़ा सा बिगड़ गया है. ऐसे में लोग उस स्मार्टफोन को लेना पसंद करेंगे जो कम कीमत के साथ लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस है. फोन लेने के लिए दस हजार का बजट एक ऐसा बजट होता जिसमें जेब पर भी ज्यादा असर नहीं होता है और इसमें फीचर्स भी ठीक ठाक मिल जाते हैं. अगर आप भी एक सस्ते फोन की तलाश में हैं तो हम आपके लिए दस हजार के अंदर लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं.


Tecno Spark Go 2021
Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन क्वाड कोर Helio A20 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Go Edition पर काम करता है. इसमें 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.  फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Go 2021 फोन में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. फोन 18 AI ऑटो सीन डिटेक्शन मोड जैसे HDR, नाइट पोर्ट्रेट, बैकलाइट पोर्ट्रेट से लैस है. फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन की कीमत 7,299 रुपये है.  


Realme C25s
Realme के नए C25s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल होगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर का यूज किया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा. इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Realme C25s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.  सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.


Tecno Spark 7T
Tecno Spark 7T स्मार्टफोन में 6.52 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है. इसमें में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.  इसके रियर पैनल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि AI सेंसर के साथ लैस है. यह कैमरा हाई रिजॉल्यूशन के फोटोग्राफ लेने की क्षमता रखता है. इतना ही नहीं कैमरा में प्रोफेशनल मोड भी दिए गए हैं. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 8,999 रुपये तय की गई है.


Infinix Hot 10S
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1640×720 पिक्सल है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Infinix Hot 10S में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI बेस्ड लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.


Tecno Spark 7 Pro
Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.5 पर काम करता है. फोन  MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Tecno Spark 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है.


ये भी पढ़ें


OnePlus Nord 2: भारत में 22 जुलाई को एंट्री करेगा स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत


Tips: अगर खो गया है मोबाइल फोन तो जानिए उसमें से कैसे डिलीट करें गूगल अकाउंट