पिछले कुछ समय में 15000 रुपये की रेंज मं कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 से 15 हजार के बीच में है, तो इस समय मार्केट में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अच्छे कैमरा वाले फोन्स कम कीमत पर भी मिल जाएंगे. टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये फोन किसी से कम नहीं है. साथ ही आपके यूज को देखते हुए बैटरी और स्टोरेज का भी ऐसे फोन्स में खास ख्याल रखा गया है. आप महज 15 हजार रुपये तक में ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं.
Poco M3
Poco M3 को कल ही भारत में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्टैंडर्ड 60Hz का रिफ्रेश रेट है. फोन में आपको स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. POCO M3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है. Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो लेन्स है. इसके अलावा 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 11,999 तय की गई है.
LG K42
LG K42 में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन HD+ होल पंच का है. इस स्मार्टफोन में Google Assistant के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है. कंपनी ने इस फोन में ग्रीन और ग्रे दो कलर ऑप्शंस दिए हैं. लेटेस्ट LG K42 स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर Helio P22 चिपसेट के साथ 3 GB की RAM और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है. LG ने दावा किया है है कि मिलिट्री ग्रेड ड्यूरैबिलिटी के की वजह से यह गिरने पर हाई और लो टेंपरेचर टूटने या खराब होने से बच सकता है. कंपनी के मुताबिक ये फोन काफी मजबूत है. ये फोन Android 10 पर बेस्ड LG UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन की कीमत 10,990 रुपये है.
Oppo A12
नए Oppo A12 में 6.22 इंच एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है लगा है जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल है. इतना ही नहीं डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है. यह एक नॉर्मल डिस्प्ले हो सकता है. जोकि बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं. परफॉरमेंस के लिए नए Oppo A12 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है. फोन में 4230mAh बैटरी लगी है. यह फोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G Volt, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं
Vivo Y20
Vivo Y20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Fun Touch OS पर काम करता है. इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600×720 पिक्सल का है. फोन में Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन को खास बनाता है इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का बोके सेंसर और तीसरा 2MP मैक्रो लेंस है. इस फोन में आपको सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा. फोन की कीमत 13,990 रुपये है.
Samsung Galaxy M31
Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन में आपको 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जो फोन चार्ज करने में काफी समय लेता है. फोन में 6.4-इंच की डिस्प्ले दी है जिसका रेज्यूलेशन Full HD+ है. सैमसंग के इस फोन में Exynos 9611 चिपसेट के साथ 6GB RAM और 64GB और 128GB स्टोरेज है फोन में प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. हालांकि इस फोन की रेंज 15000 रुपये थोड़ी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
6000 mAh बैटरी वाले शानदार स्मार्टफोन, POCO M3 के अलावा ये हैं लेटेस्ट ऑप्शन
भारत में लॉन्च होंगे Vivo के 3 शानदार स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S10 Lite से है मुकाबला