स्मार्टफोन्स के लिए 10 हजार रुपये ऐसा बजट है जिसमें हर कोई फोन खरीद सकता है. इस समय बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जिनकी कीमत दस हजार रुपये या फिर उससे कम है. अगर आपको भी ऐसा फोन खरीदना तो हम आपको कुछ ऑप्शंस सजेस्ट कर रहे हैं. आप इनमें से अपनी पसंद का फोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 


Realme C25s
Realme के नए C25s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल होगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर का यूज किया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा. इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Realme C25s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.  सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.


Tecno Spark 7 Pro
Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.5 पर काम करता है. फोन  MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Tecno Spark 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है.


Infinix Hot 10S
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1640×720 पिक्सल है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Infinix Hot 10S में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI बेस्ड लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.


Samsung Galaxy F12 
Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत की दस हजार रुपये से थोड़ी सी ज्यादा है, लेकिन इस बजट में ये एक शानदार फोन है. 


Poco C3
Poco C3 स्मार्टफोन एक शानदार फोन है. इसमें आपको 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा. यह फोन एंड्राइड 10 ओएस पर बेस्ड है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन MediTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. सबसे अहम है इसकी कीमत तो 4GB+64GB वेरिएंट को आप सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Infinix Note 10 की पहली सेल आज, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर वाले फोन की ये है कीमत


OnePlus Nord CE Launched: OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 22,999 रुपये होगी कीमत