देश में इतनी ज्यादा स्मार्टफोन कंपनियां हैं कि आए दिन नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होते रहते हैं. 10000 रुपये का बजट ऐसा बजट है जिसमें ज्यादातर फोन बिकते हैं. अगर आप भी नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट दस हजार रुपये के अंदर है तो इस समय मार्केट में कई ऑप्शंस अवेलेबल हैं. हम आपको इस रेंज में लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो कि न सिर्फ बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं बल्कि इनके कैमरा फीचर्स भी शानदार हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

Samsung Galaxy M02s Samsung Galaxy M02s बेहतर परफॉर्मेंस के साथ Snapdragon 450 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला सैमसंग का ये फोन काफी किफायती और अच्छा ऑप्शन है. आप चाहें तो माइक्रो एसडी कार्ड से इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 720 x 1,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा. आप इस फोन को 8,999 रुपये खरीद सकते हैं.

Micromax In 1B Micromax In 1B में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek का Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. माइक्रोमैक्स का ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Micromax In 1b को गूगल के स्टॉक एंड्राइड के साथ पेश किया गया है लेकिन फोन का 2GB मॉडल एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन पर्पल, ब्लू और ग्रीन में अवेलेबल है. इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है.

Micromax In 1b Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट3rd November 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)164.50 x 75.80 x 8.90
वजन (ग्राम)188.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सBlue, Green, Purple
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.52
रेसॉल्यूशन720x1600 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज128
कैमरा
रियर कैमरा13-megapixel (f/1.8) + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा8-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Vivo Y12s ये स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है. इसकी स्क्रीन 6.51-इंच HD+ IPS वाली है. इसमें 3GB रैम, स्नैपड्रैगन 439 का प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये काफी अच्छा फोन है. रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे मिलेंगे. सेल्फी और वीडियो कॉल के 8MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB है, आप चाहें तो कार्ड से इसे बढ़ा सकते हैं. 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए आपको 9990 रुपये चुकाने होंगे. आप इसे दो कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में खरीद सकते हैं.

Infinix Smart HD 2021 Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,560 पिक्सल है. इसमें सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है. Infinix के इस फोन में 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. Infinix Smart HD 2021 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में 5 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा. Infinix Smart HD 2021 में फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल पर दिया गया है. जिसके साथ डुअल-रियर कैमरा और फ्लैश मॉड्यूल है. इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 6,099 रुपये तय की गई है.

Infinix Smart HD 2021 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट16th December
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.10
रेसॉल्यूशन720x1560 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNA
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10 (Go Edition)
प्रोसेसरNA
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज256 GB
कैमरा
रियर कैमराYes
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा8-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीNA
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes

Samsung Galaxy M02 Samsung Galaxy M02 में 6.5-इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है. फोन एंड्रॉयड बेस्ड One UI Core ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M02 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 6,799 रुपये है.

₹ 7299

Samsung Galaxy M02 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2nd February 2021
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)206.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सBlack, Blue, Gray, Red
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.50
रेसॉल्यूशनNA
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNA
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरquad-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम3GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा13-megapixel + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा5-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
एक्स्लोरेमीटरYes

ये भी पढ़ें

सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone, मिल रहा 9000 रुपए तक का डिस्काउंट, जानिए क्या करना होगा Poco M3 ने पहली सेल में मचाला धमाल, बेचे डेढ़ लाख से ज्यादा फोन, जानिए क्या है इसमें खास