(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dizo Buds P : 40 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुए यह इयरबड्स, कीमत जान हो जाओगे हैरान
Dizo Buds P में गेमिंग लवर्स को बेस्ट गेमिंग के लिए 88ms का लो लैटेंसी मोड भी मिल रहा है. Dizo Buds P बड्स के साथ टच कंट्रोल की सुविधा भी है, जिसकी मदद से आप म्यूजिक को प्ले और पॉज कर सकते हैं.
Dizo Buds P launched in India: रियलमी टेकलाइफ के ब्रांड Dizo ने भारत में Dizo Buds P के लॉन्च किया है. Dizo Buds P को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ईयरबड्स के साथ 40 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है. Dizo Buds P में 13mm की ड्राइवर मिलता है और प्रत्येक बड्स का वजन कुल 3.5 ग्राम है. Dizo Buds P के साथ Bass Boost+ मिल रहा है और गेमिंग के लिए 88ms सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है. Dizo Buds P की बिक्री पांच जुलाई से शुरू हो जाएगी. यहां हम आपको Dizo Buds P के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं.
Dizo Buds P के फीचर्स
- Dizo Buds P के प्रत्येक बड्स का वजन कुल 3.5 ग्राम है.
- Dizo Buds P बड्स में 13mm का ड्राइवर दिया गया है.
- Dizo Buds P बड्स के साथ हेवी बास के लिए Bass Boost+ दिया जा रहा है.
- Dizo Buds P में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन दिया गया है.
- Dizo Buds P में गेमिंग लवर्स को बेस्ट गेमिंग के लिए 88ms का लो लैटेंसी मोड भी मिल रहा है.
- Dizo Buds P बड्स के साथ टच कंट्रोल की सुविधा भी है जिसकी मदद से आप म्यूजिक को प्ले और पॉज कर सकते हैं.
- इसके साथ ही, Dizo के इस बड्स को Realme Link एप से कनेक्ट किया जा सकता है.
- कनेक्टिविटी के लिए Dizo Buds P में v5.3 दिया गया है.
- वाटर रेसिस्टेंट के लिए Dizo Buds P को IPX4 की रेटिंग मिली हुई है.
- Dizo Buds P की बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. दावा है कि प्रत्येक बड्स की बैटरी एक बार की चार्जिंग के बाद सात घंटे चलती है.
- Dizo Buds P में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद चार घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.
- चार्जिंग के लिए Dizo Buds P में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है.
Dizo Buds P की कीमत
Dizo Buds P की कीमत 1,599 रुपये तय की गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री 5 जुलाई से डायनामो ब्लैक, मार्बल व्हाइट और शैडी ब्लू कलर में होनी शुरू हो जाएगी.
Metaverse: क्या है मेटावर्स टेक्नोलॉजी? असली और वर्चुअल दुनिया का भूल जाएंगे फर्क!