अगर आप पहले से ही एपल वॉच सीरीज 4 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि आप तीन मुख्य कारणों से सीरीज 5 इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इसमें हमेशा ऑन-रेटिना डिस्प्ले, बिल्ट-इन कंपास और इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग को (यहां तक कि बिना आईफोन के भी) प्रयोग में लाया जा सकता है.
इन सबके ऊपर वॉच सीरीज 5 को हेल्थ फीचर के साथ लोड किया गया है. यह आपको अपके स्वास्थ्य से जुड़े व्यक्तिगत लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा. एपल वॉच सीरीज 5 (जीपीएस) की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये है और वहीं एपल वॉच सीरीज 5 (जीपीएस प्लस सेल्यूलर) की कीमत 49,990 रुपये है. यह 40 एमएम और 44 एमएम वैरिएंट के साथ आता है.
एपल वॉच सीरीज 5 वाइडर रेंज मैटेरियल में उपलब्ध है, जिसमें एल्यूमीनियम, स्टेनलेस स्टील, सिरेमिक और नए टाइटेनियम वैरिएंट भी शामिल है. स्पेस ग्रे एल्यूमीनियम 44 एमएम (जीपीएस प्लस सेल्यूलर) वॉच सीरीज 5 में कई खूबियां हैं.
यात्रा करते वक्त इसमें व्यक्तिगत सुरक्षा को जोड़ा जा सकता है. इसमें इस बात की चिंता नहीं होगी कि डिवाइस को मूल रूप से कहां से खरीदा गया या इसमें सेलुलर प्लान सक्रिय है या नहीं, यूजर्स एपल वॉच सीरीज 5 सेल्यूलर मॉड्ल्स की मदद से अब इमरजेंसी सर्विस में इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे.
यूजर्स पास में आईफोन रखे बिना एपल वॉच से सीधे इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग 150 देशों में कर सकेंगे.
इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग फॉल डिटेक्शन के साथ काम करती है. उदहारण के लिए इनेबल किए जाने पर यदि एपल वॉच सेंस को लगता है कि अगर आप गिर जाते हैं और लगभग एक मिनट से आप मोशनलेस हैं, तो यह ऑटोमेटिकली एक इमरजेंसी कॉल लगा सकती है.
नया लॉकेशन फीचर के माध्यम से यूजर्स को बेहतर नैविगेट करने में मदद मिलेगी.