OnePlus स्मार्ट टीवी की ये खूबियां आपके एक्सपीरिएंस को बना देंगी और खास
स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट से लोडेड है जिसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, यूट्यूब एप और गूगल प्ले स्टोर की सुविधा मौजूद है. ऑक्सीजन प्ले नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, इरोज़ नाउ, हंगामा, जियो सिनेमा, और जी5 सहित ओटीटी एप्स और थर्ड पार्टी की कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
इन दिनों टेलीविजन एंटरटेन्मेंट का दायरा काफी बड़ा हो गया है. टेलीविजन हमारी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, इसका घर में होना बेहद जरूरी सा है. एक लीविंग रूम को थिएटर में तब्दील करने की चाहत लिए लोगों का सपना अब वन प्लस टीवी के रूप पूरा होता नजर आ रही है.
पिछले महीने लॉन्च हुए वन प्लस के दो टेलीविजन टीवी काफी दिलचस्प हैं और दशर्कों की जरूरतों का खासा ध्यान रखते हैं. कंपनी की तरफ से लॉन्च स्मार्ट टीवी के दो वेरिएंट में 55 इंच के 4K QLED डिस्प्ले के साथ वन प्लस टीवी 55Q1 प्रो और वन प्लस टीवी 55Q1 नाम से लॉन्च किया गया है. एंड्रॉइड टीवी पर आधारित वन प्लस टीवी इंटरफेस सबसे बेहतर स्मार्ट टीवी अनुभव प्रदान करता है.
वन प्लस टीवी में 55 इंच का 4के ओएलइडी डिस्प्ले और गामा कलर प्रोसेसर दिया गया है. यह आठ स्पीकर के जरिए 50 वॉट साउंड आउटपुट के साथ आता है. स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही वन प्लस टीवी एक स्मार्ट रिमोट के साथ आएगा जिसमें गूगल असिस्टेंट बटन, वॉल्यूम रॉकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. वन प्लस टीवी इनकमिंग कॉल के लिए ऑटोमैटिक वॉयस कंट्रोल और ऐप्स के लिए शॉर्टकट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
टीवी पर डॉल्बी एटमॉस आपके सेंस को अलग अनुभव प्रदान करने के लिए साउंड बनाता है और आपको ऐसा महसूस करवाता है कि आप जो देख रहे हैं, आप उसी का हिस्सा हैं. प्रीमियम वन प्लस टीवी 55Q1 प्रो में आठ स्पीकर सिस्टम है जिसमें चार फुल रेंज के स्पीकर हैं जिसमें दो ट्वीटर्स और दो वूफर दिए गए हैं. टीवी में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम में 50W साउंड आउटपुट दिए गए हैं. वहीं वन प्लस टीवी 55Q1 में समान 50 वॉट्स साउंड आउटपुट है लेकिन यह चार स्पीकर स्टीरियो के साथ आता है.
वन प्लस टीवी में डॉल्बी वीजन टीएम के होने से प्रत्येक फ्रेम में क्लीयर और वाइब्रेंट कलर्स के साथ डार्क और ब्राइट एरिया दोनों में ही क्लारिटी देखने को मिलती है.
वन प्लस टीवी एंड्रॉइड टीवी आधारित ऑक्सीजन प्ले ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट से लोडेड है जिसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, यूट्यूब एप और गूगल प्ले स्टोर की सुविधा मौजूद है. ऑक्सीजन प्ले नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, इरोज़ नाउ, हंगामा, जियो सिनेमा, और जी5 सहित ओटीटी एप्स और थर्ड पार्टी की कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है.