नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अभी भी वर्क फ्रॉम होम की सलाह दे रहे हैं और इसके लिए एक बेहतर पीसी या फिर लैपटॉप की जरूरत होती है. घर पर कई बार बिजली की समस्या भी सामने आती है. इसलिए वर्क फ्रॉम होम के लिए लैपटॉप ज्यादा बेहतर होते हैं. वैसे तो मार्केट में कई तरह के लैपटॉप मौजूद हैं लेकिन हम आपको उन पांच लैपटॉप के बारे में जो आपकी पसंद बन सकते हैं. ये लैपटॉप कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.


Asus Vivobook 14


अगर आप सस्ते लैपटॉप की तलाश में हैं तो Asus Vivobook 14 एक बढ़िया ऑप्शन है. फ्लिपकार्ट पर ये लैपटॉप 33,990 रुपये में मिल रहा है. इसमें 14 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, जिसे 4GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऑप्शन दिए गए हैं.


Acer Swift 3


Acer Swift 3 एसर स्विफ्ट 3 में 14-इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 16GB तक रैम और 512GB PCIe Gen3 NVMe SSD स्टोरेज की सुविधा दी गई है. इसे विंडों 10 के साथ लॉन्च किया गया है. कनेक्टिविट के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट विद डीसी, पावर-ऑफ चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 48Wh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का बैकअप देगी. ये लैपटॉप आपको 59, 999 रुपये में मिलेगा.


HP 14s (2020)


इस लिस्ट में HP 14s (2020) का नाम भी शामिल है. इस लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर i3 और i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. लैपटॉप 14 इंच के फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. इस लैपटॉप में 1TB SATA HDD और 256GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें 41Wh लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो लंबा बैकअप देगी. मार्केट में इसकी कीमत 44,999 रुपये तक है.


Apple Macbook Air


Apple Macbook Air में 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले दी गई है. ये लैपटॉप 5th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर काम करता है. ये लैपटॉप 8GB रैम और इंटेल एचडी ग्राफिक्स 6000 से लैस है. मैकबुक एयर में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है. ये लैपटॉप एक बार चार्ज करने 10 घंटे तक चलेगा. फ्लिपकार्ट पर इसकी 65,990 रुपये है.


MSI मॉर्डन 14


जो लोग विंडोज यूज करते हैं उनके लिए MSI मॉडर्न 14 एक शानदार ऑप्शन है. इसमें 14-इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और 10th जनरेशन तक का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB NVMe M.2DD स्टोरेज दी गई है. इस लैपटॉप में 50Wh बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का बैकअप देगी. इसकी प्राइस 54, 990 रुपये रखी गई है.


ये भी पढ़ें


699 रुपए से कम कीमत में आते हैं ये खास प्लान्स, रोजाना 4GB तक मिलेगा डेटा

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाना चाहते हैं तो तुरंत करें ये जरूरी काम