Redmi के इस शानदार फोन पर मिल रही भारी छूट, Honor 9A से है मुकाबला
Redmi के इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर Redmi के इस फोन को आप अपने पुराने फोन के एक्सचेंज में खरीदते हैं तो इसकी प्राइस घट जाएगी. आइए जानते हैं फोन के अन्य ऑफर्स के बारे में.
नए साल पर Xiaomi अपने कस्टमर्स को तोहफा दे रहा है. कंपनी अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max पर डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इस फोन पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर इस फोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स.
ये हैं ऑफर्स Redmi Note 9 Pro Max पर अमेजन पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट सिर्फ HDFC बैंक के कार्ड होल्डर्से को ही मिलेगा. अगर आप इस फोन का पेमेंट HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको स्मार्टफोन पर 1,250 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा फोन को 12 महीने की नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 753 रुपये की ईएमआई देनी पड़ेगी.
मिलेगा एक्सचेंज ऑफर साथ ही Redmi Note 9 Pro Max एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर Redmi के इस फोन को आप अपने पुराने फोन के एक्सचेंज में खरीदते हैं तो इसकी प्राइस घट जाएगी. हालांकि दाम एक्सचेंज ऑफर में आपके स्मार्टफोन के मॉडल के हिसाब से कम किए जाएंगे.
ये है फोन की कीमत Redmi Note 9 Pro Max के 6GB + 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के दाम 18,499 रुपये है. यह फोन आपको इंटरस्टैलर ब्लैक, अरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और शैंपेन गोल्ड कलर में मिल जाएगा.
स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन के फ्रंट और बैक साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में 64MP Quad कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है.
पावरफुल बैटरी इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. आज तक redmi के जितने भी फ़ोन भारत में मौजूद हैं, उनमें से इस फोन में सभी बड़ी बैटरी इसी फोन में दी गई है. इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया है. कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 20 दिन से ज्यादा स्टैंडबाय टाइम देती है.
Honor 9A से है मुकाबला Redmi Note 9 Pro Max का मुकाबला Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले लगी है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक MT6765 चिपसेट दिया हुआ है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि फुल चार्ज में 37 घंटे का बैटरी बैकअप देती है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, 4जी LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं. ये फोन आपको 12,000 रुपये में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
मोबाइल की लंबी बैटरी लाइफ के लिए अपनाएं ये टिप्स, बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन म्यूजिक लवर्स के लिए भारत में लॉन्च हुए ये ऑडियो प्रोडक्ट्स, इनसे होगा मुकाबला