नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी अनलॉक में बाजारों में फिर से रौनक देखने को मिल रही है. मोबाइल बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ महीनों लॉकडाउन की वजह मोबाइल की प्रोडक्शन और सेल्स पर असर पड़ा है. वहीं अब कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक ऑफर दे रही हैं. कुछ कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. आइए जानते हैं कौन-कौन से मोबाइल फोन के दाम घटे हैं.


Samsung Galaxy Note 10 lite


सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 10 लाइट के दाम में 4000 रुपये की कटौती की है. इस स्मार्टफोन का 6 GB रैम वेरिएंट 37,999 रुपये में वहीं 8 GB रैम वेरिएंट महज 39,999 रुपये में मिलेगा. अगर आप सिटीबैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आपके लिए पांच हजार रुपये कैशबैक का ऑफर है. इस ऑफर के बाद नोट 10 लाइट के 6 GB रैम वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये जबकि 8 GB रैम वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी. वहीं अगर आप कैशबैक ऑफर की बजाए इंस्टेंट डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो आपको दो हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.


Oppo F15


ओप्पो के एफ15 के दाम में 3 हजार रुपये की गिरावट आई है. कीमत घटने के बाद इस फोन का 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 18,990 रुपये में मिलेगा.


Oppo Reno 2F


ओप्पो के एफ15 के अलावा कंपनी ने रेनो 2F के दाम भी 1,500 रुपये तक कम कर दिए गए हैं. इस फोन का 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.


OnePlus 7T Pro


वनप्लस ने भी अपने मॉडल 7टी प्रो के 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत छह हजार रुपये तक कम की है. इस फोन को वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट और ऐमजॉन पर जाकर 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


iQOO 3


वहीं iQOO 3 स्मार्टफोन की कीमत में भी 4000 रुपये की कटौती की गई थी. अब इस स्मार्टफोन का 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 34,990 रुपये में मिल रहा है. जबकि 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 37,990 रुपये में मिल रहा है. इनके अलावा 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 44,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


सीनियर सिटिजन के लिए ये हैं बेस्ट फीचर मोबाइल फोन, कीमत 999 रुपये से शुरू

मिड रेंज सेगमेंट में Oppo Reno 3A हुआ लॉन्च, Vivo से होगा मुकाबला