नई दिल्ली: साल 2014 में भारत में माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और कार्बन जैसे ब्रैंड्स छाए हुए थे. वहीं सैमसंग टॉप पर था. हालांकि इन 5 सालों के दौरान सबकुछ बदल गया. ऐसे बदला कि अब भारत की एक भी कंपनी इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल नहीं है. बल्कि इनकी जगह तो चीनी ब्रैंड्स ने ले लिया. इस लिस्ट में हम आपके लिए उन्हीं ब्रैंड्स का नाम लेकर आए हैं जिनके बारे में आपने सुना भी नहीं था.


1. शाओमी- कंपनी ने मी 3 स्मार्टफोन के साथ जुलाई 2014 में अपना पहला फोन लॉन्च किया.


2. वीवो- वीवो X5 मैक्स को दिसंबर 2014 में पहली बार लॉन्च किया गया.


3. रियलमी- रियलमी 1 को साल 2018 में लॉन्च किया गया.


4. पोको- शाओमी के सब-ब्रैंड पोको ने पोको F1 को अगस्त 2018 में लॉन्च किया था.


5. वनप्लस- ऑफिशियली तौपर पर दिसंबर 2014 में ये ब्रैंड भारत में आया.


6. नोकिया- HMD ग्लोबल के अंडर एंड्रॉयड फोन बनाना- कंपनी ने जून 2017 में नोकिया 6 के साथ अपना पहला फोन लॉन्च किया.


7. रिलायंस जियो- लाइफ- पहला फोन Lyf वॉटर 1 था जिसे जनवरी 2016 में लॉन्च किया गया था.


8. ऑनर- हुवावे के सब-ब्रैंड ने ऑनर 6 के साथ पहली बार साल 2016 में भारतीय मार्केट में कदम रखा.


9. गूगल पिक्सल- पहली बार कंपनी ने साल 2016 में पिक्सल और पिक्सल XL को लॉन्च किया था.