कोरोना काल में भी आए दिन नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं. ये स्मार्टफोन्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस हैं. आइए जानते हैं नवंबर के महीने में भारत में कौन-कौन से समार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं. जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत तक सब कुछ. Motorola Moto G Motorola Moto G 5G में 6.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है. है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 20 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इसकी कीमत 20,999 रुपये है. [mb]1606038530[/mb] Micromax 1N Note 1 Micromax 1N Note 1 में 6.67 इंच का फ़ुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन Android 10 पर काम करता है और इसमें स्टॉक एंड्रॉयड का ही एक्सपीरिएंस मिलेगा. पावर के लिए इस 5,000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत कीमत 12,499 रुपये है. [mb]1605267898[/mb] Vivo V20 Pro 5G Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड पैनल दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2400 है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G मोबाइल प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसे 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. वीवो का ये फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है. वीवो के इस फोन की कीमत 29990 रुपये तय की गई है. [mb]1602068960[/mb] ये भी पढ़ें कम कीमत पर मिल रहा Honor 9A की टक्कर वाला Redmi Note 9 Pro Max, उठाएं ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं फैंसी मोबाइल नंबर लेकिन नहीं पता कैसे करें अप्लाई तो यहां जानें पूरा प्रोसेस