Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर 22 अक्टूबर से मिलेगा MIUI 11 का अपडेट
कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए डिवाइस जल्द ही नए ऑपरेटिंग MIUI 11 हालिस करेंगे. अपडेट के लिए चार फेज में निर्धारित किए गए हैं.
चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी शाओमी अपने माबाइल डिवाइस के कस्टम फर्मवेयर अपडेट के लिए तैयार है. कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए डिवाइस जल्द ही नए ऑपरेटिंग MIUI 11 हालिस करेंगे. अपडेट के लिए चार फेज में निर्धारित किए गए हैं. हालांकि, इनकी तारीखों में बदलाव हो सकता है. इन अपडेट्स में पिछले दो कैलेंडर वर्षों के स्मार्टफोन को शामिल किया गया है. 22 अक्टूबर से अपडेट्स का सिलसिला शुरू होगा होगा और अंतिम फेज में इसे 18-26 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा.
पहले फेज की शुरुआत 22-31 अक्टूबर के बीच होगी, जिसमें शामिल होने वाले डिवाइस में Poco F, Redme K20, Redme Y 3, Redme 7, Redme Note 7, Redmi Note 7s, Redme Note 7 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं.
Amazon Great Indian Festival 2019 में स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए
कंपनी तरफ से दिए जाने वाले अपडेट का दूसरा फेज 4-12 नवंबर तक चलेगा, जिसमें Redmi K20 Pro, Redme 6, Redme 6 Pro, Redme 6 A, Redme Note 5, Redme Note 5 Pro, Redme 5, Redme 5 A, Redme Note 4, Redme Y 1, Redme Y 1 LITE, Redme Y 2, Redme 4, Mi Max 2, Mi Max 2 जैसे स्मार्टफोन को शामिल किया गया है.अपडेशन के तीसरे फेज की शुरुआत 13 नवंबर से शुरू होगी जो 29 नवंबर तक चलेगी, इसमें शामिल स्मार्टफोन में Redme Note 6 Pro, Redme 7 A, Redme 8, Redme 8 A, Redme Note 8 जैसे डिवाइस इस लिस्ट में मौजूद हैं.
'Samsung Galaxy Fold' का स्टॉक चंद मिनटों में ही खत्म हो जाता है, कीमत है 1.5 लाख रुपए से भी ज्यादा
MIUI 11 अपडेट पाने का अंतिम फेज यानी फेज 4 में सिर्फ Redme Note 8 Pro को शामिल किया गया है, जिसकी तारीख 18 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच निर्धारित की गई है.
बता दें MIUI 11 में डायनेमिक फॉन्ट स्केलिंग, नई ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले प्रीसेट, डायनेमिक स्पीकर और बहुत कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है.