नई दिल्ली: हुवावे दुनिया की एक ऐसी टॉप ब्रैंड स्मार्टफोन कंपनी है जो धीरे धीरे दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ रही है. मेट 20 प्रो लॉन्च करते समय कंपनी ने कहा था कि उसने अभी DxO मार्क कैमरा टेस्टिंग को पूरा नहीं किया है. कारण था कि हुवावे पी20 प्रो का स्कोर पहले ही काफी ऊपर था. लेकिन अब लगता है कंपनी ने इस फोन की रैंकिंग और स्कोर का खुलासा करने के लिए फैसला ले लिया है. हुवावे पी 20 प्रो और मेट 20 प्रो दोनों को DxO मार्क रेटिंग्स में पहला स्थान मिला है.


अपडेट लिस्ट के अनुसार हुवावे मेट 20 प्रो और पी 20 प्रो को 109 स्कोर के साथ टॉप पर रखा गया है तो वहीं दूसरे स्मार्टफोन्स इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. चलिए देखते हैं नई लिस्ट.


हुवावे मेट 20 प्रो- 109


हुवावे पी20 प्रो- 109


एपल आईफोन XS मैक्स- 105


HTC U12+- 103


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9- 103


शाओमी मी मिक्स 3- 103


हुवावे पी 20- 102


गूगल पिक्सल 3- 101


सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस- 99


शाओमी मी8- 99


गूगल पिक्सल 2-98


वनप्लस 6T- 98


एपल आईफोन X- 97


हुवावे के दोनों स्मार्टफोन को फोटो सेक्शन में 114 और वीडियो सेक्शन में 97 स्कोर मिले.


फोन के कुछ खास फीचर्स


मी 20 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जो 40, 20 और 8 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मेट 20 प्रो में 40 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस सेंसर दिया गया है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर. फ्रंट फेसिंग कैमरा पी 20 प्रो की तरह ही है.