नई दिल्ली: शाओमी अपने टीवी यूजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. कंपनी ने भारत में शाओमी के टीवी पर कटौती का एलान किया है. कीमत का एलान ऐसे वक्त में किया गया जब भारत सरकार ने टीवी पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया है. ये 32 इंच के टीवी पर लागू है.


कंपनी ने कहा कि अगर वो किसी भी हार्डवेयर प्रोडक्ट् पर 5 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा कमाता है तो वो उसे मी फैंस के साथ शेयर करेगा. स्टेटमेंट में कहा गया कि हम काफी खुश हैं कि हम अपने यूजर्स के लिए टीवी की कीमतों में कटौती कर रहे हैं.


शाओमी टीवी की नई कीमत


शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4A 32 की कीमत 15,999 रुपये है जहां अप इसे आप 14,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यही टीवी फिलहाल मी.कॉम पर 13,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. 1500 रुपये की कटोती के बाद यूजर्स इसे 12,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.


शाओमी ने Mi एलईडी टीवी 4C प्रो 32 टीवी की कीमत में भी कटौती की है. फिलहाल टीवी की कीमत 16,999 रुपये है जहां अब टीवी को यूजर्स 14,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट यानी की मी.कॉम पर इसकी कीमत 15,999 रुपये है और ये यूजर्स को 13,999 रुपये में मिल सकता है. वहीं मी एलईडी टीवी 4A प्रो 49 में भी 1000 रुपये की कटौती की गई है. अब टीवी की कीमत 30,999 रुपये है.