195 गीगा पिक्सल से खींचा गया शंघाई का बेहतरीन फोटो, मीलों दूर से जूम कर देख सकते हैं हर चीज
फोटो को शंघाई के ओरियंटल पर्ल टॉवर से लिया गया है जहां फोटो में हर चीज को शामिल किया गया है. लेकिन फोटो की खास बात इसकी क्लैरिटी और पिक्सल है. यानी की कई मीलों की दूरी से भी आप लोगों के चेहरे, कार, खिड़की, कार की प्लेट और दूसरी चीजों को आप आसानी से देख सकते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन की टेक्नॉलजी दिन ब दिन बदल रही है तो वहीं कैमरे में भी बदलाव किया जा रहा है. यानी की जितना महंगा फोन उतना ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा. लेकिन अब कंपनियां कम कीमत में भी यूजर्स को बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन दे रही हैं. तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जो आज भी DSLR और दूसरे कैमरे की बजाय स्मार्टफोन के कैमरे का ही इस्तेमाल कर रहें हैं. लेकिन कुछ कैमरे ऐसे होते हैं जिनके सामने सभी स्मार्टफोन या बड़े DSLR फेल हैं. जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिला शंघाई शहर में. चीन के 'बिग पिक्सल' ने एक नया पैनोरामा शॉट लिया है. और इस फोटो को देख लोग इतने हैरान हैं कि वो अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहें हैं. फोटो को शंघाई के ओरियंटल पर्ल टॉवर से लिया गया है जहां फोटो में हर चीज को शामिल किया गया है. लेकिन फोटो की खास बात इसकी क्लैरिटी और पिक्सल है. यानी की कई मीलों की दूरी से भी आप लोगों के चेहरे, कार, खिड़की, कार की प्लेट और दूसरी चीजों को आसानी से देख सकते हैं.
फोटो इतना खूबसूरत है कि आप जितनी बार देखेंगे आपको उतनी बार देखने का मन करेगा. फोटो को कंपनी के ऑनलाइन टूल यानी की http://sh-meet.bigpixel.cn/?from=groupmessage&isappinstalled=0 पर डाला गया है जहां आप इस लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं. बता दें कि इस फोटो के वायरल होने के बाद Jingkun की वेबसाइट हैंग होने लगी है क्योंकि एक साथ कई सारे लोग इस फोटो को देखने के लिए वेबसाइट पर जा रहें हैं. जहां अंत में वेबसाइट डेड एंड दिखाई दे रहा है और बोल रहा है कि फोटो को थोड़ी देर बाद खोलें.
आपके स्मार्टफोन में 12 या उससे ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा होता है लेकिन इस फोटो को खींचने के लिए 195 गीगा पिक्सल का इस्तेमाल किया गया है. यानी की 1 मेगापिक्सल 1 मिलियन पिक्सल्स के बराबर होता है तो वहीं 1 गीगा पिक्सल 1 बिलियन पिक्सल्स के बराबर और हम यहां 195 गीगा पिक्सल की बात कर रहें हैं तो आप समझ सकते हैं ये कितना होगा.
चलिए एक बात की तो खुशी है कि दुनिया अब आगे बढ़ रही है जहां कई सारे नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन मान लीजिए आप घर में अकेले हैं कुछ प्राइवेसी में कोई काम कर रहें हैं. या फिर दरवाजे के बाहर हैं और किसी ने इस टेक्नॉलजी की मदद से आपकी तस्वीर खींच ली या आप उस तस्वीर में शामिल हो गए. तब क्या होगा? खैर ये तो बाद की बात है लेकिन फिलहाल आपको इस फोटो का आनंद लेना चाहिए.