नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल अभी तक अप्रैल फूल के मौके पर दो मजाक कर चुका है. पहले कंपनी ने गूगल मैप्स एप में सांप वाला गेम दिखाया तो वहीं इसके बाद फाइल्स गो एप  में नए स्क्रीन क्लिनर फीचर को दिखाया गया. अब कंपनी एक और नया फीचर लेकर आई है. ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है यानी की अब आप अपने स्मार्टफोन को बाहर से भी साफ कर सकते हैं.


इस नए फीचर का नाम स्क्रीन क्लिनर है यानी की इससे आप गंदगी और कीटाणुओं को अपने स्क्रीन के ऊपर से साफ कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि नए फीचर की मदद से यूजर्स स्क्रीन पर जमें सभी कचड़े को साफ कर सकते हैं.


कंपनी ने इसके लिए एक वीडियो भी बनाया है जहां इस फीचर के बारे में पूरी तरह से बताया गया है. गूगल ने एक स्मड्ज डिटेक्टर API को बनाया है जिससे ये स्मार्टफोन के ऊपर लगे डिस्प्ले पर जमे धूल मिट्टी को साफ कर देगा. एक बार सभी चीज को साफ करने के बाद ये एक मैक्रो वाइब्रेशन बनाएगा जिससे डिवाइस के साइड में एक नॉन स्टिक शील्ड बन जाएगी. इससे आपका डिवाइस साफ रहेगा.


इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप का अपडेटेड वर्जन इस्तेमाल करना होगा. एक बार फाइल्स एप ओपन करने के बाद आपके सामने स्क्रीन क्लिनर का ऑप्शन आएगा जो एक्टिवेट बटन के साथ आएगा. एक्टिवेट बटन पर क्लिक करने के बाद ये फीचर क्लिनिंग प्रोसेस की शुरूआत करेगा. एक बार ये होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक स्पारक्लिंग का मैसेज आएगा.


ये फीचर कंपनी के फाइल्स गो एप का हिस्सा है जिसका एलान साल 2107 में किया गया था. एप एंड्रॉयड 5.0 के साथ कंपैटिबल है. एप को एक साथ फाइल और फोल्डर को ऑरग्नाइज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.