नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट को एक दिन में 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है. नया लिमिट नियम 31 अक्टूबर से लागू होगा. कुछ ऐसा ही डिजिटल ट्रॉंजेक्श को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा रहा है जिसमें एटीएम फ्रॉड की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रहीं हैं.
ये धोखा एटीएम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और छुपे हुए कैमरों की मदद से लगाकर किया जा रहा है जहां यूजर्स का पिन देखकर सारे फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है. तो चलिए आज हम आपको कुछ स्टेप्स में बताते हैं कि आखिर ये कैसे किया जाता है जिससे बैंक को लाखों का चुना लगाया जा रहा है.
- इस धोखे को ' स्किमिंग' के नाम से जाना जाता है जिसे एटीएम फ्रॉड भी कहा गया है. इस फ्रॉड की वजह से कई यूजर्स के अकाउंट से लाखों रुपये अभी तक गायब हो चुके हैं.
- एटीएम स्किमिंग की मदद से फ्रॉड करने वाले लोग आपके कार्ड की इंफॉर्मेश चुरा लेते हैं.
- इसके लिए चोर छोटे डिवाइस को आपको एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फिट कर देते हैं.
- इसके बाद मैग्नेटिक स्ट्रिप की मदद से वो आपके कार्ड की सारी जानकारी निकाल लेते हैं.
- वहीं एक कैमरा भी ठीक आपके एटीएम कीपैड के ऊपर लगा हुआ होता है जिसकी मदद से चोर आपके पिन नंबर का पता लगा लेते हैं.
- इन डिटेल्स की मदद से चोर एक और ठीक वैसा ही डुप्लिकेट कार्ड बनाते हैं और फिर किसी दूसरे एटीएम में जाकर आपके पैसे का सफाया कर देते हैं.
- कुछ जगह ये लोग एक पतली सी फिल्म कीपैड के नीचे रख देते हैं. जिसके बाद जैसे ही आप पिन दबाते हैं वो उसपर दर्ज होती चली जाती है.
कैसे करें इसका पता
सबसे पहले आप जैसे ही एटीएम में घुसते हैं एक बार जरूर नजर दौड़ाएं. देखें की कुछ अलग तो नहीं दिख रहा. फिर जहां अपना कार्ड लगाते हैं उसको अपने हाथों से उपर नीचे कर देखें अगर वो हिलता है या बाहर आ जाता है तो समझ जाईए आप अगले शिकार हैं. वहीं कीपैड को भी पकड़कर एक दो बार उपर नीचे करिए अगर सब बिल्कुल स्थिर रहता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप बिल्कुल सुरक्षित हैं और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आपको लगे की कीपैड के ठीक ऊपर कैमरा लगा हुआ है तो पिन को दबाते समय उसके ऊपर अपना हाथ रख दें जिससे पिन छुप जाए. और फिर इस्तेमाल करें.
क्या करें अगर आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाएं
इसको लेकर सबसे पहले रिपोर्ट दर्ज करवाएं. कस्टमर केयर को फोन कर या इंटरनेट के जरिए कार्ड ब्लॉक करें.