नई दिल्ली: अगर आपको लगता है कि हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग का गैलेक्सी ए9 जो 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन था. वो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मार्केट में हंगामा मचा रहा है. तो कई मायनों में आप ठीक भी है. लेकिन ऐसा ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है क्योंकि अब आप जल्द ही 16 लेंस वाला कैमरा देखने वाले हैं. सैमसंग को टक्कर देने वाली कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक को एक पेटेंट मिल है जिसमें 16 लेंस रियर कैमरे की बात की गई है.


हालांकि LG की तरफ से फिलहाल ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला है लेकिन LetsGoDigital के एक रिपोर्ट के अनुसार 16 लेंस वाला ये कैमरा हकीकत में आ सकता है. बता दें कि फिलहाल सैमसंग ही इकलौती ऐसी कंपनी है जो 4 रियर कैमरा दे रही है. लीक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि नोकिया जल्द ही 5 कैमरे वाला फोन लेकर आने वाला है. लेकिन इस फोन के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.


गैलेक्सी ए9 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. तो वहीं 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर. फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है तो वहीं 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जो 2X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है. कुल मिलाकर फोन में 24MP+10MP+8MP+5MP 4 कैमरे दिए गए हैं. लेकिन अब ये देखने वाली बात होगी की LG कैसे 16 लेंस वाला फोन लेकर आता है.