नई दिल्ली: गूगल पिक्सल 3 XL 9 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है लेकिन फोन पहले ही लीक हो चुका है. फिलहाल गूगल पिक्सल 3 को लेकर काफी कम जानकारी है. गूगल पिक्सल अब 2 नए पिक्सल 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. जहां एक है डिस्प्ले नॉच और दूसरा है बिना नॉच के. गूगल पिक्सल 3 XL को लेकर ये कहा जा चुका है कि फोन नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा तो वहीं रेगुलर पिकस्ल 3 बिना नॉच डिजाइन के साथ आएगा. डिवाइस का डिजाइन ठीक पिक्सल 2 की तरह है. अपकमिंग गूगल पिक्सल 3 में सिंगल सेल रियर कैमरा दिया जा सकता है.
गूगल पिक्सल 3 में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. वहीं फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. पिक्सल 3 में मेटल और ग्लास फिनिश की सुविधा दी गई है. लीक की अगर बात की जाए तो इसे रशियन ब्लॉगर्स ने लीक किया है. फोन पिक्सल बड्स, चार्जिंग एडैप्टर, टाइप सी, टीइप सी केबल, 3.5mm टू टाइप सी कंवर्टर और यूएसबी टू टाइप सी कंवर्टर के ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है.
गुगल के इस फोन में न तो डुअल रियर कैमरा दिया गया है और न ही पॉप अप कैमरा. फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन में फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है.
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है. तो वहीं फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.